मुख्यमंत्री कन्या विवाह में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन

0
78

49 जोड़ों का हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विवाह, 43 जोड़ों ने वैदिक रीति रिवाजों से तथा 6 जोड़े ने ईसाई धर्म के अनुसार बंधे विवाह के बंधन में

ग्राम पंचायत आसना के बादल एकेडमी में सम्पन्न हुआ समारोह

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत आसना के बादल एकेडमी में आयोजित 49 जोड़ों के मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में शामिल हुए एवं नव दम्पत्ति को आशीर्वाद दिया |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की संवेदनशीलता और सहृदयता से आज आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का विवाह गरिमामय एवं समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ है | पहले जहां इस योजना में केवल 15 हजार रुपए मिलते थे अब हमारी सरकार ने इसे बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया है जिससे से 19 हजार रुपए की सामग्री 1 हजार रुपए नकद तथा 5 हजार रुपए विवाह समारोह में खर्च किया जा रहा है | इस अवसर पर एक दिव्यांग जोड़े की जानकारी मिलने पर उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द अनुग्रह राशि 50 हजार रुपए दिलाने के निर्देश दिए | उन्होंने उपस्थित लोगों से भी आग्रह किया की यदि उनके संज्ञान में कोई दिव्यांग युवक युवती विवाह के योग्य हैं तो उसकी जानकारी विभाग को दें यदि दंपति में कोई एक दिव्यांग है तो उन्हें 50 हजार तथा दोनों दिव्यांग है तो उन्हें 1 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाती है |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, जिला पंचायत सदस्य धरमुराम मंडावी, नगर निगम की सभापति कविता साहू, जनपद सदस्य धनसिग बघेल,ऋतु पाढी, सरपंच आसना प्रवीण देहारी,उप सरपंच रामनाथ, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह,शहर महामंत्री हेमु उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, इंटक जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया, पंडित भुवनेश्वर पानीग्राही, महिला एवं बाल विकास विभाग से संध्या मनमोहन, दीपलता उईके, रेखा नाग, निहारिका गौतम,अमिता सिंह,रेखा कौशिक, अनिल ठाकुर, समेत महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी समेत नव दम्पत्ति के परिजन उपस्थित रहे |