बालोद–पढ़ाई तुम्हर दूवार अंतर्गत देवउठनी (तुलशी विवाह) पर्व के पावन अवसर पर उच्च प्राथमिक आनलाइन क्लास टीचर्स ग्रुप नरहरपुर के तत्वावधान में आयोजित आनलाइन सांस्कृतिक एवं चित्रकला प्रतियोगिता दिनांक 26,11,2020 को संपन्न हुआ । तीन दिनो के आनलाइन प्रतियोगिता मे प्रथम दिवस 24 नवम्बर को आनलाइन चित्रकला का आयोजन किया गया, जिसमे कांकेर जिला सहित बालोद , रायगढ़, दंतेवाड़ा लगभग 65 बच्चों ने प्रतियोगिता मे भाग लिया । द्वितीय एवं तृतीय दिवस दिनांक 25 एवं 26 नवम्बर को आनलाइन सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे तीन विधाएॅ एकल गीत, एकल नृत्य, और सामूहिक नृत्य के लिए कांकेर , बालोद, रायगढ़ जिले के लगभग 40 बच्चों ने प्रतियोगिता मे भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पढ़ाई तुम्हर दूवार कार्यक्रम के जिला एडमिन श्री संजीत श्रीवास्तव जी उपस्थित हुए, अपने संबोधन मे बच्चों को कोविड 19 के चलते घर मे रहकर सुरक्षित ढंग से आनलाइन क्लास में मन लगा कर पढने के लिए प्रेरित किए , साथ ही इस आयोजन के लिए उच्च प्राथमिक आनलाइन टीचर्स ग्रुप नरहरपुर के समस्त शिक्षको को बधाई दिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री क्षमा सोनेल जी प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी, नरहरपुर के द्वारा किया गया, आपके द्वारा बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु तीनो सांस्कृतिक विधाओ मे प्रथम पुरस्कार की राशि प्रदान करने की घोषणा किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री हिम्मन कोर्राम जी, खंडस्रोत समन्वयक, नरहरपुर कार्यक्रम मे जुड़ कर सफल कार्यक्रम के लिए टीचर्स ग्रुप को बधाई दिया एवं सभी बच्चों को मन लगा कर आनलाइन एवं आफलाइन क्लास मे पढ़ने हेतु प्रेरित किया, साथ ही कार्यक्रम मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि के रूप एक हजार रूपये प्रदान करने की घोषणा किये। विशेष अतिथि के रूप में छ ग कला एवं साहित्य अकादमी के प्रांतीय संयोजक डा. एस.एन. देवांगन जी भी उपस्थित हुए।
आज कोरोना वैश्विक महामारी के चलते, जहां पुरा स्कूल – कालेज बंद है, बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर शिक्षक आनलाइन-आफलाइन क्लास के माध्यम से बच्चो को अध्यापन करा रहे है, इसी तारतम्य मे नरहरपुर विकास खंड के श्री चन्द्रहास सिन्हा मा शा बिरनपुर , श्री जी आर साहू , मा शा ढेकूना एवं गुरूर विकासखंड के कनेरी माध्यमिक शाला के शिक्षक श्री कृष्ण कुमार साहू ने कक्षा 6 से 8 के बच्चों का वाट्सअप ग्रुप बनाकर टाइमटेबल बनाकर आनलाइन क्लास प्रारंभ किया, जिससे बच्चों का नियमित गणित ,विज्ञान, अंग्रेजी एवं अन्य विषयो का आनलाइन पढ़ाई होने लगा।
बच्चों का पढ़ाई तो हो रहा था ,पर उनका सांस्कृतिक विकास नही हो पा रहा है, इस बात को ध्यान मे रखकर बच्चों की सहमति पर शिक्षक श्री चन्द्रहास सिन्हा, मा शा बिरनपुर के संयोजन एवं श्री जी आर साहू तथा कृष्ण कुमार साहू जी के तकनीकी निर्देशन में आनलाइन चित्रकला एवं साँस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे उच्च प्राथमिक आनलाइन क्लास टीचर्स ग्रुप नरहरपुर के द्वारा पुरस्कारो की भी व्यवस्था किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों के साथ- साथ बच्चों के पालकों मे भी उत्साह देखा गया। ढेकुना के पालक श्री महेश्वर साहू जी ने कार्यक्रम की बहुत सराहना की। साथ ही श्री जी. एस. गर्ग जी प्रधान पाठक माध्यमिक शाला कनेरी गुरूर जिला बालोद छ.ग पुरे समय कार्यक्रम मे जुड़े रहे एवं बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किये।
उक्त कार्यक्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की बालिकाएं का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और चित्रकला में डिनिशा साहू प्रथम स्थान पर एकल नृत्य में अदिति साहू प्रथम स्थान धामिनी साहू द्वितीय स्थान पर रहे और सामूहिक नृत्य में भी अदिति साहू मुस्कान पटेल एवं साथी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया विद्यार्थियों की उपलब्धि पर उनके मार्गदर्शक शिक्षक श्री कृष्ण कुमार साहू जिन्होंने अभी तक 100 से ज्यादा ऑनलाइन क्लास ऑनलाइन क्वीज लिए हैं जिसमें 1500से अधिक विद्यार्थी शामिल हो चुके हैं उन्होंने विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाइयां प्रेषित किया।
संस्था प्रमुख जी एस गर्ग जी ने अपने विद्यालय की उपलब्धि पर गर्व की अनुभूति करते हुए कहा हमारे शिक्षक और सभी विद्यार्थी निरंतर मेहनत करते हुए सफलता के पथ पर आगे बढ़ते रहें। विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा विजेता बालिकाओं को शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।