जगदलपुर।रविवार की दोपहर जगदलपुर विधानसभा के नानगुर क्षेत्र में पानी-हवा के कारण बड़ी तबाही होने की जानकारी मिली है जिसके कारण लगभग 24घंटों में बिजली व्यवस्था बाधित हुई है जिसके कारण अंधेरों में जनता को रतजगा करना पड़ा वहीं बिजली विभाग व्यवस्था दुरुस्त करने में लगी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार नानगुर क्षेत्र अंतर्गत नानगुर, जमावाड़ा, बोदेल में जगह-जगह पेड़ गिरे हैं जिसके कारण मुख्य लाईन के साथ-साथ सहायक लाईन भी पुट गया है। इसके कारण दर्जनों गांवों में अंधेरा पसरा रहा। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद सहायक अभियंता अरविंद खोबरागड़े ने बताया कि लाईन मैन व्यवस्था में लगे हैं और इसके साथ ही रिलिफ टीम तैनात किया गया है जोकि जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त कर देंगे।इसी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी बिरनपाल में भी आई है किंतु विडंबना यह है कि इस गांव में जगदलपुर क्षेत्र व दरभा क्षेत्र से अलग-अलग सप्लाई होती है जिसके कारण सिर्फ जगदलपुर से पहुंचा दल ही विधुत व्यवस्था सुनिश्चित करने में लगा है जबकि दरभा क्षेत्र के कर्मचारी नदारद हैं।