प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक,क्रेडा अध्यक्ष पहुंचे मां भंडारिन माता मेला नगरनार में

0
57

विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर मांगी छत्तीसगढ़ बस्तर के सुख समृद्धि एवं शांति की कामनाएं

344.59 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नवीन औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान का भूमिपूजन किया

प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, जनपद अध्यक्ष अनिता पोयाम,नगर निगम की सभापति कविता साहू, जिला अध्यक्ष द्वय राजीव शर्मा एवं बलराम मौर्य सहित कांग्रेस नेताओं ने नगरनार के एतिहासिक मां मंडारिन माता के मेले में शामिल हुए एवं विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ राज्य एवं बस्तर के सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की |

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी संवेदनशीलता के साथ हमारे बस्तर के आदिवासी संस्कृति एवं मान्यताओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं गांव गांव में देव गुड़ियों के नव निर्माण के लिए राशि जारी की जा रही है |

सांसद बस्तर दीपक बैज ने कहा की मेला मंडई का हमारे आदिम संस्कृति में विशिष्ट महत्व है कांग्रेस की सरकार आज आदीवासी संस्कृति को संरक्षित करने के लिए लगातार कार्य कर रही है इसके लिए ग्राम आसान में बस्तर डांस एंड लिटरेचर एकेडमी की स्थापना की गई है |

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की संवेदनशीलता से आज आदिवासी संस्कृति एवं सभ्यता को संरक्षित करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं आपके नगरनार पंचायत में मां भंडारिन माता मंदिर को माडल गुड़ी बनाने के लिए 18.50 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं जल्द ही माता का मंदिर अपने भव्य स्वरूप में आ जाएगा |

इस अवसर परप्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, जनपद अध्यक्ष अनिता पोयाम,नगर निगम की सभापति कविता साहू, जिला अध्यक्ष द्वय राजीव शर्मा एवं बलराम मौर्य,ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी, पार्षद विक्रम सिंह डांगी, कमलेश पाठक सूर्या पाणी, ,शहर जिला महामंत्री गौरनाथ नाग,हेमु उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य, अवधेश झा, अनुराग महतो, नगरनार सरपंच लैखन बघेल, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया,जालंधर नाग, घनश्याम महापात्र,विजय बिसाई,विजय दास,जनपद सदस्य निर्मला दास, धनुर्जय दास, रवि कश्यप, संतोष सेठिया,संजय,इंदू बघेल,जाहिद हुसैन,नीलम कश्यप,मोना पाढी, जार्ज समेत कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे |