नगर में बढ़ रहे अप्रिय घटनाओं पर नजर रखने पार्षद निधि राशि से सीसीटीवी लगाने मुख्यमंत्री से अनुरोध

0
299

दल्ली राजहरा वार्ड क्र. 08 के युवा व संघर्षशील पार्षद स्वप्निल तिवारी ने टॉउनशीप क्षेत्र मे बढ़ रही चोरी, दुर्घटना, शाम ढलते ही महिलाओं से छेड़छाड़ तथा अभद्र व्यवहार को देखते हुये माननीय मुख्यमंत्री जी को पूर्व ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती संगीता शिबु नायर के नेतृत्व मे ज्ञापन सौंपकर समस्या पर विस्तृत जानकारी देते हुये बताया की पार्षदनिधी के राशि को वार्ड मे खर्च करने हेतु शासन के गाइडलाईन के अनुसार वार्डों मे सी.सी.टी.व्ही लगाने का उल्लेख नही है जिससे उक्त समस्याओं के समाधान मे दिक्कत होती है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

टॉउनशीप क्षेत्रों मे संध्या होते ही उपरोक्त अप्रिय घटनाओं का अंदेशा लगा रहता है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

युआ पार्षद ने इन समस्याओं से बचने के लिये मुख्यमंत्री जी से निवेदन कर कहा की नगरीय निकाय विभाग को निर्देशित कर पार्षदनिधी से सीसी टीव्ही कैमरा लगाने की अनुमती प्रदान करे जिससे हो रही अप्रिय घटना को रोकने के साथ साथ असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके ज्ञापन सौंपने मे पूर्व उपाध्यक्ष रुखसाना बेगम, ऐल्डरमेन ममता पाण्डेय, जावेद खान उपस्थित थे ।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png