बालोद – पंचायत सचिव की मनमानी के चलते एक महिला की अनुकम्पा नियुक्ति अटक गई है | मामला बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम फागुनदाह का है जिसमे महिला मीनाक्षी नेताम के पति दिलीप कुमार कुंजाम की मृत्यु कुछ दिनों पूर्व हुई | महिला के पति जवाहर नवोदय विद्यालय धरमपुरा 2 जगदलपुर जिला बस्तर में पदस्थ थे। पति की मृत्यु के पश्चात् पत्नी की अनुकम्पा नियुक्ति की जानी है किन्तु अनुकम्पा के लिए सबसे जरुरी दस्तावेज विवाह प्रमाण पत्र की आवश्यकता है जो कि विवाह के पश्चात् किसी कारणवश नहीं बनवा पाए थे | अब जब इसकी आवश्यकता है तो पंचायत सचिव द्वारा बनाने में आनाकानी किया जा रहा है | मामले में वह कई जनप्रतिनिधियों के समक्ष भी गुहार लगा चुकी है कि उनका प्रमाण पत्र जल्दी बनवाया जाए। पर पंचायत सचिव की मनमानी के चलते किसी की नहीं चल रही है। यहां तक कि जनपद अध्यक्ष प्रभात कुमार धुर्वे भी सचिव ख़िलानन्द साहू फागुनदाह को निर्देशित कर चुके हैं कि उनका विवाह प्रमाण पत्र जारी किया जाए। पर इसके बाद भी सचिव ध्यान नहीं दे रहे हैं। सरपंच द्वारा विवाह प्रमाण पत्र संबंधित दस्तावेज में अपना सील साइन किया जा चुका है ।
सचिव की मनमानी के चलते एक महिला की अनुकंपा अटक गई है वहीँ दूसरी ओर जगदलपुर से उन्हें नौकरी ज्वाइन करने के लिए निर्देश प्राप्त हो रहा है और संबंधित दस्तावेज पेश करने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन सचिव की मनमानी के चलते महिला प्रताड़ित हो रही है | स्वर्गीय दिलीप कुमार कुंजाम की वह वैद्य विवाहिता पत्नी है। इस संबंध में संबंधित ग्राम पंचायत सरपंच फागुनदाह व समाज के द्वारा भी प्रमाण पत्र दिया गया है। स्वर्गीय दिलीप कुमार कुंजाम की वैध पत्नी की हैसियत से उनके पति की मृत्यु होने के पर उनके स्थान पर उन्हें अनुकंपा नियुक्ति दिया जाना चाहिए |
इस प्रकार पंचायत सचिव द्वारा मनमानी किया जाना कहाँ तक उचित है वह भी वैध प्रमाण पत्र के लिए |