नवनीत चांद व भरत कश्यप के खिलाफ ऐपेडेमिक एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में एफआईआर, तोकापाल तहसीलदार की रिपोर्ट पर परपा पुलिस ने किया अपराध कायम

0
549

जगदलपुर। बस्तर जिले में कोरोना प्रोटोकॉल लागु है जिसके बावजूद छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के नेताओं द्वारा तोकापाल ब्लाक के विभिन्न गांवों में आम सभा करने तथा अधिकारियों को धमकाने का आरोप सामने आया है। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस नेता नवनीत चांद द्वारा सोशल मीडिया में सार्वजनिक किए गए विडियो के आधार पर तोकापाल तहसीलदार ने परपा थाने में लिखित शिकायत किया है जिसके आधार पर कथित तौर पर शहर जिला जनता कांग्रेस अध्यक्ष नवनीत चांद व युवा नेता भरत कश्यप सहित कई लोगों के खिलाफ ऐपेडेमिक एक्ट के तहत् अपराध कायम किया गया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए एडिशनल एसपी ओ. पी. शर्मा ने बताया कि नवनीत चाँद के ऊपर भादवि 188, 269, 270, 34 आईपीसी के तहत कार्यवाही की जा रही है |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg