बालोद – थाना बालोद में दिनांक 12.09.20 को सूचक प्रेमलाल साहू , 64 वर्ष सा. चिरईगोड़ी थाना में मौखिक मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराया कि दिनांक 12.09.20 के 17.00 बजे करीबन इसकी नातिन कु. ज्योति साहू पिता शोभित राम साहू, 20 वर्ष सा. चिरईगोडी अपने घर मे फांसी लटक कर आत्महत्या की है कि रिपोर्ट पर थाना बालोद में मार्ग क्र.

85/20 धारा 174 जा.फ़ौ. कायम कर मार्ग जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। मर्ग जांच में मृतिका कु. ज्योति साहू का नेमीचन्द साहू उर्फ नवीन साहू, 25 वर्ष सा. चिरईगोडी से प्रेम संबंध के दौरान शादी का आश्वासन देकर शारीरिक संबंध बनाकर, बाद में शादी करने से इंकार कर, मृतिका को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित कर , आत्महत्या करने के लिए

दुष्प्रेरित करना पाये जाने पर मर्ग जांच से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 326/20 धारा 306 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी के विरुद्ध धारा सदर का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी को आज दिनांक 11.10.20 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज गया।
