दल्लीराजहरा – 3000 मीटर दौड़ में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस नाम से जाने जाने वाली तेजेश्वरी छ.ग. राज्य की एक मात्र एथलीट हैं, जिसका चयन स्पोर्ट्स ऑथोरिटी आफ इंडिया के नेशनल मिडिल एंड लॉन्ग डिस्टेंस रनिंग एकेडमी भोपाल में हुआ हैं। 11 जनवरी 2021 कों तेजेश्वरी ज्वाइन करेंगी।
बी.एस.पी. राजहरा खदान के लोहा उत्पादन के साथ साथ एथलेटिक्स विधा में विगत 50 वर्षों से संचालित राजहरा एथलेटिक्स क्लब – दल्ली राजहरा ने अब तक सैकड़ों एथलीटस् तैयार कर चुके हैं, जो अपने प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अनेक विभागों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। कार्मिक विभाग राजहरा खदान द्वारा प्रत्येक वर्ष समर कोचिंग कैंप” व बी. एस.पी.
एथलेटिक्स डे – बोर्डिंग स्कीम के अंतर्गत *टेलेंट हंट का आयोजन किया जाता फलस्वरूप तेजेश्वरी साहू के समान अनेक विद्यार्थियों कों उनमें छपी खेल प्रतिभा का परिचय एन.आई.एस. एथलेटिक्स डिप्लोमाधारी प्रशिक्षक सुदर्शन कुमार सिंह (गोल्ड मेडलिस्ट कोच ) द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता हैं। तेजेश्वरी व राजहरा एथलेटिक्स क्लब के उपलब्धियों में विशेषकर उलेखनीय हैं कि• 115 वर्ष उम्र में तेजेश्वरी ने अपना पहला गोल्ड मैडल 400 मीटर दौड़ में बालोद जिला शालेय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में किया ।
13 वर्ष उम्र में छ.ग. राज्य शालेय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप – सारंगढ़ (2015) में 800 मी. गोल्ड मैडल 1500 मी. व 3000 मी. में दो सिल्वर मैडल और रायपुर में एथलेटिक्स फेडरेशन छ.ग. राज्य द्वारा आयोजित स्पर्धा के 1000 मी. व 3000 मी. में दो गोल्ड मैडल प्राप्त किया । 13 वर्ष उम्र में 16 वर्ष से कम आयु समूह में तेजेश्वरी ने छ.ग. राज्य का प्रतिनिधित्व एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित 31 वी। जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-रांची (झारखण्ड ) में 2000 मीटर दौड़ 7 मिनट 23 सेकंड में पूर्ण करते हुए
इंडिया में 6th Rank हासिल किया। 14 वर्ष उम्र में 17 वर्ष से कम आयु समूह में छ.ग. का प्रतिनिधित्व स्कूल नेशनल कोजीकोड ( केरल ) में 3000 मीटर दौड़ 11 मिनट 29 सेकंड में पूर्ण करते हुए इंडिया में 8 Rank हासिल किया। छ.ग. राज्य स्तर पर तेजेश्वरी को 20 मैडल अर्जित हुए जिसमे 16 गोल्ड मैडल और 04 सिल्वर मैडल हैं। तीन बार छ.ग. राज्य स्तर पर चैम्पियन-बेस्ट एथलीट का ख़िताब अपने नाम किया। छ.ग. राज्य स्तर पर विगत तीन वर्षों में तेजेश्वरी ने कुल 21 मैराथन , क्रासकंट्री व रोड़ रन में जीत हासिल करने का भी रिकार्ड बनाते हुए कुल दो लाख राशि पुरुस्कार में अर्जित कर चुकी है :- छ.ग. राज्य हाफ मैराथन रन-2019 में 21 किलोमीटर दौड़ 1 घंटा 34 मिनट में पूर्ण कर 6th Rank हासिल किया व पुरुस्कार में 15,000/-प्राप्त किया | छ.ग. राज्य हाफ मैराथन रन 2018 में 10 किलोमीटर दौड़ 40 मिनट में पूर्ण कर 2nd Place हासिल किया व पुरुस्कार में 22,500/- प्राप्त किया। सेल फाउंडेशन रन-2018 व 2019 दो बार लगातार सेल की बेस्ट फिमेल रनर एवार्ड से सम्मानित करते हुए पुरुस्कार में | 10,000/- राशि प्राप्त हुए। छ.ग. राज्य के अनेक दौड़ ” PINK Marathon Run ” वर्ष 2017 में फर्स्ट स्थान पर 21.000/
और सन् 2019 में दूसरा स्थान अर्जित कर 11,000/- पुरुस्कार अर्जित किये | प्रयास हाफ मैराथन दौड़ , N.M.D.C. भाग बैला भाग रन-किरंदुल बैलाडीला , वृक्षाथलान मैराथन रन-राजनांदगांव , तांदुला बांध मैराथन रन , आई.आई.एम. प्रयास दौड़, शहीद स्मृति मनवा पूना रन-बीजापुर सभी में तेजेश्वरी ने अपना वर्चस्व दिखाते हुए सभी दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया | वेस्ट जोन जूनियर नेशनल में तेजेश्वरी ने 1000 मीटर मिडले रिले में अपना एक मात्र ब्रांच मैडल अर्जित किया | जबकि स्कूल नेशनल क्रासकंट्री दौड़ में 5th Rank हासिल किया।
बी.एस.पी. एथलेटिक्स डे – बोर्डिग स्कीम के ट्रेनिंग – कोचिंग का लाभ तेजेश्वरी सहित स्कीम के अनेक एथलीटों ने सन 2008 से अब तक निरंतर लेते आ रहे है । अब तक इस क्लब से तीन एन.आई.एस. एथलेटिक्स कोच सूदर्शन सिंह के मार्गदर्शन में बन चुके है. तीन एथलीटों ने छ.ग. राज्य वन विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे है, तथा चार एथलीटों ने मास्टर आफ फिजीकल एडुकेशन पूर्ण कर चुके है। बी.एस.पी. प्रबंधन व साह समाज ने तेजेश्वरी का सम्मान कर सभी को बधाईयाँ देते हए उज्जवल भविष्य की कामना की।
( सुदर्शन कुमार सिंह) एन.आई.एस. एथलेटिक्स कोच पूर्व चीफ कोच छ.ग. राज्य एथलेटिक्स संघ