दोहरे हत्याकांड के सभी 12 आरोपियों की गिरेबां तक पहुंचे बस्तर पुलिस के हाथ

0
113
  •  6 घंटे के भीतर पकड़े थे 6 आरोपी, फरार 6 आरोपी 48 घंटे के भीतर धराए

जगदलपुर इरिकपाल गांव में जमीन विवाद के चलते की गई दो सगे भाइयों की हत्या के मामले में फरार छह अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम देकर छिपे हुए आरोपियों को पुलिस ने अगल-अगल ठिकानों से पकड़ा है।

सगे भाई योगेश कश्यप व चंद्रशेखर कश्यप पर तीर धनुष,फरसा कुल्हाड़ी व डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया था। हत्या के इस मामले में 12 जून को आरोपी चैनसिंह गागड़े पिता स्व. ठुरलू गागड़े उम्र 50 वर्ष निवासी ईरिकपाल स्कूल पारा, जितेंद्र उर्फ तुलसीराम नाग पिता संपत नाग उम्र 29 साल निवासी पुनारा कोर्ट परिसर जगदलपुर, मनीराम नाग पिता स्व. लुटीराम नाग उम्र 40 साल निवासी ईरिकपाल ठोठापारा, विष्णु गागड़ा पिता पूरन सिंह गागडा उम्र 48 साल निवासी पनारा पारा माता मंदिर के पीछे जगदलपुर, वासुदेव गागड़ा पिता विष्णु गागड़ा उम्र 27 साल निवासी पनारापारा माता मंदिर के पीछे जगदलपुर और मानसिंग गागड़े पिता चैनसिंग गागड़े उम्र 29 साल निवासी ईरिकपाल स्कूल पारा को पकड़ा गया था। इसके बाद 14 जून को आरोपी मोतीलाल गागड़े पिता वीरेंद्र गागड़े उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम ईरिकपाल स्कूलपारा,

पंकज गागड़े पिता किशन कुमार गागड़े उम्र 19 साल निवासी ईरिकपाल ठोठापारा, धरमसिंग गागड़े पिता चैनसिंग गागड़े उम्र 23 साल निवासी ईरिकपाल स्कूलपारा, वीरेंद्र गागड़े पिता स्व. टुरलू उम्र 60 साल निवासी ईरिकपाल ठोठापारा, किशन कुमार नाग पिता मनीराम नाग उम्र 20 साल निवासी ईरिकपाल ठोठापारा और रतन गागड़े पिता चैनसिंग गागड़े उम्र 27 साल निवासी ग्राम ईरिकपाल स्कूलपारा की गिरफ्तारी हुई है। जा ज्ञात हो कि 11 जून ग्राम ईरिकपाल में जमीन विवाद व आपसी रंजिश के चलते गांव के ही 12 व्यक्तियों ने योजना बनाकर योगेश कश्यप और चंद्रशेखर कश्यप को खेत से जोताई व धान छिडक कर वापस आते वक्त मार डाला था। आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक सुरेश जांगड़े, शिवानंद सिंह,

उप निरीक्षक प्रमोद ठाकुर, अमित सिदार, लोकेश्वर नाग, भुवनेश्वर चंद्रवंशी,सहायक उप निरीक्षक लंबोदर कश्यप, दिनेश उसेंडी, पुरूषोत्तम नायडू, देवेंद्र राय, विनायक सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक अनिल कन्नौजे, मनीष नेताम, चंदर मंडावी, देवचरण पेंद्रो,

आरक्षक युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार, भूपेंद्र नेताम, संजय रजावत, केशव चंद्रा, थनेन्द्र सिन्हा, रोशन चौहान, नकुल नुरेटी, रमेश पोर्ते व धनमती कश्यप, रीना अनंत की अहम भूमिका रही।