एसएचओ साहू की तेजतर्रार कार्यप्रणाली से पुलिसिंग में कसावट, जुआ,सट्टा,चोरी व डाकेजनी की वारदातों का पर्दाफाश, एसपी के निर्देशों का सहीं ढंग से क्रियान्वयन

0
249

जगदलपुर। बस्तर जिले के कोतवाली थाने में जब से एसएचओ एमन साहू ने जिम्मेदारी संभाली है ,उससे पुलिसिया कार्यवाही में कसावट आई है। पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश का पालन करते हुए एसएचओ साहू जुआ,सट्टा, चोरी व डाकेजनी की घटनाओं का पर्दाफाश लगातार कर रहें हैं। कोतवाली थाना के अधिकारी व कर्मचारी टीम भावना से कार्य को अंजाम दे रहें हैं। बस्तर जिला मुख्यालय के आसना क्षेत्र में जुआरियों की धरपकड़ हो या सटोरियों पर बड़ी कार्यवाही लगातार किया जा रहा है।

चोरी की घटनाएं हो या सायबर डकैती (एटीएम फ्राड) को भी सुझबुझ से सुलझा लिया।एसएचओ की पुलिसिंग की तारीफ पुलिस अधीक्षक दीपक झा व नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार द्वारा भी किया जा रहा है। नगर के चौक-चौराहों में शाम ढ़लते ही पुलिस के जवानों की मुस्तैदी हो या फ़िर रात्रि की काम्बिंग गश्त से अपराधियों पर नकेल कस रहा है।