अवैध एवं नशीली सीरप एवं कैप्सुल के तस्करी पर बस्तर पुलिस की बडी कार्यवाही

0
106

🔅 नयामुण्डा में नशीली दवाईयों की तस्करी करते 05 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

🔅 थाना बोधघाट अन्तर्गत की गयी कार्यवाही

🔅 1100 नग नशीली मोनोकाॅफ सीरप मात्रा 110 लीटर बरामद

🔅 पीवोन स्पाज प्लस कैप्सुल मात्रा 12000 नग बरामद

🔅 01 ओटो, 01 स्कुटी, 02 मोटर सायकल, 07 मोबाईल एवं नगदी 20,000/-रूपये भी बरामद

🔅 नशीली पदार्थाे की अनुमानित कीमत 4 लाख 57 हजार 600 रूपये।

🔅 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

🔅 नवरात्रि एवं दशहरा पर शहर में खपाने की थी योजना

🔅 नाम आरोपी:-
1. तक्षक माने पिता अनिल माने, उम्र 25 वर्ष, निवासी लालबाग जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)

2. सम्यक नाहटा @ सोनु पिता धरमचन्द्र नाहटा, उम्र 29 वर्ष, निवासी मोती तालाब पारा जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)

3. हरीश सोनी @ काके पिता लखन सोनी, उम्र 27 वर्ष निवासी नयामुण्डा जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)

4. विवेक शर्मा @ काके पिता राकेश शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी कुशवाहा मार्ग शांति नगर वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर।

5. रितेश सिंह @ रिंकु पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 32 वर्ष, निवासी शांति नगर वार्ड, जगदल

    उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज थाना बोधघाट अन्तर्गत अवैध एवं नशीली कैप्सुल एवं सीरप के तस्करी करने वाले गिरोह के 05 तस्कर पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को बडी सफलता मिली है। 

🔅 प्रकरण:-
थाना बोधघाट को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा नयामुण्डा क्षेत्र में अवैध नशीली कैप्सुल एवं सीरप का संग्रहण कर तस्करी किया जा रहा है। सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लालजी सिन्हा एवं थाना प्रभारी परपा धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु नयामुण्डा की ओर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा नयामुण्डा दास गली में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर घेराबंदी कर 05 संदेहियों को पकडा गया जिनसे पूछताछ करने पर जिन्होनें अपना-अपना नाम 1. तक्षक माने 2. सम्यक नाहटा 3. दद्दू @ हरीश सोनी 4. विवेक शर्मा @ काके 5. रीतेश सिंह @ रिंकु सभी निवासी जगदलपुर का होना बताये, जिनकी तलाशी लेने पर सभी संदेहियो के पास से प्रतिबंधित नशीली सीरप मोनोकाॅफ प्लस कुल 11 कार्टुन में 1100 शीशी कुल मात्रा 110 लीटर एवं नशीली प्रतिबंधित कैप्सुल पीवाॅन स्पाज प्लस, 50 डिब्बा जिसमें 12000 नग कैप्सुल मिला। जो प्रतिबंधित एवं नशीली दवा की श्रेणी में आता है। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेहियो के द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। सभी आरोपियो 1. तक्षक माने 2. सम्यक नाहटा 3. दद्दू @ हरीश सोनी 4. विवेक शर्मा @ काके 5. रीतेश सिंह @ रिंकु सभी निवासी जगदलपुर का उक्त कृत्य एन0डी0पी0एस0 एक्ट की परिधि में आने पर उक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। जप्तशुदा नशीली दवाईयो की अनुमानित कीमत 4,57,600/-रूपये आंकी गई है। मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी कर पृथक से कार्यवाही की जावेगी।

🔅 जप्त सम्पत्ति:-
(1).मोनोकाॅफ सीरप ,कुल 110 लीटर,
(2).कैप्सुल पीवाॅन स्पाज प्लस, कुल 12000 नग कैप्सुल,
(3).वाहन:- 01 आटो, 01 स्कुटी वाहन, 02 मोटर सायकल,
(4). मोबाईल 07 नग
(5). नगदी रकम 20,000/-रूपये

🔅 तरीका वारदात:-
मामले के सभी आरोपियों जगदलपुर के स्थानीय निवासी है, जिसमें आरोपी तक्षक माने, सम्यक नाहटा @ सोनू और विवेक शर्मा @ काके के द्वारा उडीसा, बिहार एवं गुजरात से आदि जगहो से उक्त प्रतिबंधित एवं नशीली दवाईयां कोरियर के माध्यम से जगदलपुर मंगाते थे एवं आरोपी हरीश सोनी उर्फ दद्दू के द्वारा अपने आटो से उक्त नशीली दवाईयों को कोरियर से प्राप्त कर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पहुॅचाया जाता था। तत्पश्चात तक्षक माने, सम्यक नाहटा@ सोनू, विवेक शर्मा@काके और रितेश सिंह के द्वारा नशी ली दवाईयो का संग्रहण कर अलग-अलग क्षेत्रो में पहुॅचाकर बिक्री कराया जाता था। उक्त नशीले पदार्थाे का मुल्य तस्करो के द्वारा दोगुना से भी अधिक मुल्य पर अवैध रूप से विक्रय किया जाता था। उक्त नशीली दवाईयों को आरोपियों के द्वारा नवरात्रि एवं दशहरा त्यौहार के दौरान जगदलपुर शहर में खपाने की योजना थी।

🔅 महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक – लालजी सिन्हा, धनंजय सिन्हा , एमन साहू
उपनिरीक्षक – प्रमोद ठाकुर,
सउनि. – सतीश यादव, अविनाश झा, विष्णु प्रसाद देवांगन, धीरेन्द्र ठाकुर,
प्रधान आरक्षक – राजेश सिंह, उमेश चंदेल, लवण पानीग्राही, चोवादास गेंदलें, पवन श्रीवास्तव
आरक्षक – भुपन्द्र नेताम, संतोष झा, गायत्री प्रसाद तारम, मनोज तिर्की, भैरव सिन्हा