छत्तीसगढ़ पुलिस ने महिलाओं को दी Whatsapp से FIR करने की सुविधा

0
408

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने महिलाओं को FIR करने के लिए थाने तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी अब सीधे Whatsapp के जरिये अपनी जो भी समस्या है दिए गए नंबर पर भेज सुलझा सकते है |

महिलाएं ‘अभिव्यक्ति’ कार्यक्रम के व्हाट्सएप नंबर 9479162318 पर अपनी शिकायत कर सकती हैं|शिकायत मिलने  के बाद पुलिस मुख्यालय में अभिव्यक्ति सेल संज्ञान लेगा. वहीं शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाएगा|इसके तहत अब पीड़ित महिलाएं सीधे व्‍हाट्सऐप नम्बर 9479162318 पर अपनी शिकायत भेज सकती हैं |  

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

इसके बाद अभिव्यक्ति सेल शिकायतकर्ता महिला से संपर्क करेगा और तत्काल कार्रवाई की जाएगी. कई बार महिलाएं बार-बार थाने जाने से संकोच करती है. पुलिस का दावा है कि इससे उन्हें इससे भी राहत मिलेगी. राज्य में महिलों के साथ अपराध के आंकड़े भी राज्य में लगातार बढ़ रहे हैं, जिसने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. देश में बलात्कार के मामले में छत्तीसगढ़ दसवें नंबर पर है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png