संकुल प्राचार्यो की बैठक जिला शिक्षा अधिकारी ने ली, संकुल समन्वयक लेंगे शालाओ में 3 कालखण्ड, आगामी माह से नई व्यवस्था होगी लागू

0
142

बस्तर ब्लॉक के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला बालक बस्तर मेँ विकास खण्ड में नए बने संकुलों के प्राचार्यो की आवश्यक बैठक जिला शिक्षा अधिकारी श्री मती भारती प्रधान ,जिला मिशन समन्वयक अशोक पांडे की उपस्थिति में आयोजित की गई।जिसके तहत नई शिक्षा नीति व समग्र शिक्षा अभियान के तहत अब संकुलों की जवाबदारी समबन्धित क्षेत्र के प्राचार्य की होगी ।जो न केवल बच्चो की नियमित उपस्थति को देखेंगे, बच्चो में गुणवक्ता उक्त शिक्षा की भी जवाबदारी होगी। शालाओ में अब शाला समिति को भी सक्रिय करने की जवाबदारी होगी। श्रीमती प्रधान ने बताया कि आने वाले समय मे अब संकुल समन्वयक तीन काल खण्ड लेंगे उन्हें अनिवार्य रूप से आश्रित शालाओ में अध्यापन करवाना होगा।

एपीसी गणेश तिवारी ने शिक्षको के साथ पीयलसी को सक्रिय रखकर किस प्रकार बेहतर कार्य करना है इसकी जानकारी विस्तार से दी गई। अब सभी गांवों में भी प्रमुख स्थलों में प्रिंट रिच वातावरण तैयार करना है । बैठक में प्राचार्यो को संकुल हेतू 18 निर्देशो को विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर डीईओ भारती प्रधान,डीएमसी अशोक पांडे,एपीसी गणेश तिवारी, बीईओ मोतीराम कश्यप, बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर,एबीईओ सुशील तिवारी, शैलेन्द्र तिवारी,प्राचार्य श्रीमती रजनी झा, पीआर लाउत्रे, डी आर ध्रुव, सहित सभी प्राचार्य व सीएसी उपस्थित थे।