लालबाग ग्राउंड में खुलेगा फटाखे की दुकान, निगम तैयारी में जुटी

0
912

जगदलपुर। देश के चार महानगरों में फटाखे फोड़ने की मनाही व विक्रय के बीच जगदलपुर के व्यापारियों के लिए राहत की खबर है। इस वर्ष लालबाग में इसकी व्यवस्था की जा रही है और संभवतः कल इसका आबंटन होगा।


जिला प्रशासन के एक जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि पूर्व में एनजीटी के निर्देश पर फटाखे फोड़ने व विक्रय पर पाबंदी थी किन्तु छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ फटाखा व्यवसायियों की बैठक के बाद व्यापारियों के लिए राहत की खबर है। सोमवार को फटाखे दुकानों का आवंटन किया जा सकता है। इस हेतु अपर कलेक्टर अरविंद एक्का ने निगम प्रशासन को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में अपर कलेक्टर से चर्चा करने की कोशिश की गई किंतु उनसे चर्चा नहीं हो पाया जिससे जिला प्रशासन का पक्ष सामने नहीं आ पाया। वहीं एक पत्र के वायरल होने पर एक जिम्मेदार अधिकारी ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी से इन्कार किया है‌।