अभाविप बस्तर के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से मिलकर सौंपा ज्ञापन

0
51

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बस्तर कलेक्टर चन्दन कुमार जी से मिलकर महाविद्यालयों के समस्याओं के सम्बन्ध में एवं कृषि विभाग में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ज्ञापन सौंपा |

जिला संयोजक वरूण साहनी जी ने बताया कि विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से शा.काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर एवं मॉडल कॉलेज के स्थापना में हुई अनियमितताओं को उजागर किया गया था किन्तु आज पर्यन्त तक जिम्मेदारों पर कार्यवाही एवं जाँच न होना, शासन प्रशासन की उदासीनता को प्रदर्शित करता है | कालीपुर में संचालित बी.ऐड भवन में मुख्य मार्ग से भवन तक पहुंचने के लिये मार्ग की दयनीय स्थिति को बताते हुये शीघ्र ही सड़क निर्माण की मांग की | शा. महाविद्यालय बकावंड में मुलभुत सुविधाओं की समस्याओं को बताते हुये कहा कि मुख्य मार्ग से भवन तक सड़क निर्माण, भवन की खिड़की दरवाजों, सभी कक्षों में बल्ब पंखा की मरम्मत, छात्रों हेतु कंप्यूटर कक्ष निर्माण, कंप्यूटर की व्यवस्था, ग्रंथालय की मांग की गई, साथ ही कृषि विभाग में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, रेशम अधिकारी, कृषि प्राध्यापक, कृषि शिक्षक के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती हेतु प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे जी के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा |इस दौरान यश ध्रुव, सोनू कश्यप, संजय मुखर्जी, अजय पाणिग्राही, वीरेंद्र भारती, भारत कश्यप, रामसाय सलाम, उमेश मरकाम आदि उपस्थित रहें |