दल्ली राजहरा उत्कल गाड़ा समाज द्वारा आयोजित रामायण कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद मोहन मंडावी

0
213

कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में उत्कल गाड़ा समाज द्वारा आयोजित रामायण कार्यक्रम में कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उत्कल गाड़ा समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं, युवाओ एवं बच्चो के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मोहन मंडावी का स्वागत उत्कल गाड़ा समाज के महिला प्रकोष्ठ के द्वारा गाड़ा रीति रिवाज से किया गया।सर्वप्रथम कलश प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर आतिशबाजी भी की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद मोहन मंडावी ने कहा कार्तिक पूर्णिमा का ये उत्सव पूरे विश्व मे मनाया जाता है, और आज यंहा दल्ली राजहरा के उत्कल गाड़ा समाज द्वारा इस भव्य आयोजन को देख मन प्रफुल्लित हो गया। इस अवसर पर सांसद द्वारा सामुदायिक भवन की घोषणा की गई। कार्यक्रम में समाज के द्वारा भारतीय सेना में अपनी सेवा दे चुके सेवानिवृत्त मेजर शायम मूर्ति का सम्मान किया गया साथ ही उत्कल गाड़ा समाज के वरिष्ठ सदस्य भागचंद विभार जी, कमलू नायक जी, धनेश्वर नायक, गोयालो हियाल, मकद्धवज हरपाल, वार्ड की वरिष्ठ महिला में जोनों बाई विभार, फानस बाई, संतोषी बाई नायक का शाल श्रीफल देके सम्मान किया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-coll.jpg

देवराज हरपाल के द्वारा उत्कल गाड़ा समाज के द्वारा सामजिक उद्बोधन दिया गया जिसमें समाज के वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन किसान मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी मोनू चौधरी एवं आभार जसवंत नायक द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य होरीलाल रावटे, सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुव, राजेश दसोड़े,अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल खोबरागड़े, कार्यसमिति सदस्य महेन्द्र पिपरे,उत्कल गाड़ा समाज के अध्यक्ष जसवंत नायक,नगर पंचायत अध्यक्ष भिखी मसिया, उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजू कुकरेजा, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष किरण सिन्हा, मंडल महामंत्री राकेश द्विवेदी, भाजयुमो अध्यक्ष संजीव सिंह,अनु.जाती मोर्चा अध्यक्ष चंद्रकांत चोपड़े, पार्षद राजेश काम्बले, सौहद्र ठाकुर, प्रमिला पारकर, प्रतिमा नायक, भूपेंद्र श्रीवास, सुमित जैन, नीलेश श्रीवास्तव, शंकर साहू, संजू ठंडी, राजेंद्र नायक, सोनू विभार, परदेशी विभार, दशरथ, आजाद, राज नायक, प्रदीप बाघ महिला प्रकोष्ठ की पल्लवी नायक, लक्ष्मी बाघ, सरोज,सुनीता हरपाल, ज्योति नायक, सुजाता श्रीपाल उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathurcineplex.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png