स्वास्थ्य विभाग में घोटालेबाजो का राज फर्जी भर्ती से लेकर करोड़ो के बंदरबांट पे स्वास्थ माफिया का कब्जा – आशुतोष पांडे (प्रदेश उपाध्यक्ष)

0
241

स्वास्थ्य विभाग भर्ती प्रक्रिया मे स्थानीय बेरोजगारो को छलना बंद कर परिवारवाद भर्ती नीति निरस्त हो -नरेन्द्र नाग,जिला अध्यक्ष, नारायणपुर

स्वास्थ्य विभाग अबुझमांड के लोगो को बेहतर सुविधा मुहैया कराये ना की भष्ट्राचार को बढ़ावा दे सरकार -राजू सलाम जिला अध्यक्ष युथविंग जिला नारायणपुर

स्वास्थ्य विभाग से जुडी मितानीन माताओ व बहनो को केन्द्र सरकार द्वारा दिये जाने वाली प्रोत्साहन राशी तुरंत भुकतान करे व कोविड के समय सेवा देने वाले अस्थायी कर्मचारियो को वर्तमान भर्ती मे नौकरी दे÷ सुरजीत ठाकुर जिला उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी नारायणपुर

डॉ एस वली आज़ाद

स्वास्थ्य विभाग नारायणपुर भर्ती प्रक्रियाओ मे स्थानीय बेरोजगारो को प्राथमिकता ना देकर बाहर के बेरोजगारो से सेटिंग कर नौकरी दे रही है भुपेश सरकार जबकि स्थानीय बेरोजगार रोजगार के तलाश मे भटक रहे है व स्वास्थ्य विभाग नारायणपुर मे एक ऐसा मामला सामने आया है जो परिवारवाद भर्ती को साबित करता है साथ ही प्रश्नचिन्ह लगाता है कि एक अधिकारी अपने अधिकार का गलत उपयोग कर खुद की पत्नी को फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी पर लगा देता है ऐसे भर्ती का आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर कडी निंदा करती है इस विषय की आम आदमी पार्टी जांच की मांग कर चुकी है परन्तु जिला प्रशासन या जिला स्वास्थ्य अधिकारी जांच को दबाकर रखने का प्रयास कर रहे है अब तक जांच को सार्वजनिक नही कर पाना बहुत बडी साजिश को दर्शाता है आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर ऐसे मामलो के खिलाफ जिला प्रसासन से एफआईआर की मांग करती है ताकी स्थानीय बेरोजगारो के साथ खिलवाड़ ना हो छलकपट ना हो हम स्थानीय बेरोजगारो के रोजगार कि ख़ातिर हर सम्भव प्रयास करेंगे साथ हि सरकार के द्वारा बेरोजगारों से किये उनके चुनावी वायदों को याद दिलाना चाहते है ।

आम आम आदमी पार्टी युथविंग जिला अध्यक्ष राजू सलाम ने कहां की स्वास्थ्य विभाग नारायणपुर को करोडो का बजट मिलने के बाद भी अबुझमांड के लोगो को बेहतर स्वास्थ सुविधा देने मे नाकाम है जबकि सरकार से हर वर्ष करोडो का बजट मिलता है मशीनरी से लेकर रखरखाव की सुविधाये मिलने के बाद भी जंग खाती नजर आ रही है अगर एक माह मे बेहतर सुविधाओ व मशीनो का उपयोग शुरू नही होने के स्थिति मे आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रसासन की होगी ।

आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहां की स्वास्थ्य विभाग के आस्थाई कर्मचारियो को नियमित करे व स्थानीय बेरोजगारो को कोविट के समय अस्थायी नौकरी पर रखे थे उन्हे बाहर कर दिया गया है उन्हे वर्तमान भर्ती प्रकिया मे योग्यता के अनुसार भर्ती करे सरकार मितानीनो को उनका मानदेय दिपावली के पहले भुकतान करे ताकी मितानीन मताये व बहने दीपावली परिवार के साथ खुशी से मना पाये

आज के कार्यक्रम मे मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग, उपाध्याय सुरजीत ठाकुर,राकेश उसेंडी जिला उपाध्यक्ष व आन्दोलन प्रभारी , युथविंग जिला अध्यक्ष राजू सलाम , गजानंद जैन ,शिव पोटाई ,दयाल दुग्गा,सुबेसिह उसेंडी, युथविंग अमरसिंह। कचलाम,रोहित नाग, ,रामदेर करंगा, अर्जुन कचलाम ,महेन्द्र उसेंडी,मनकुर पोटाई,पंडीराम करंगा ,सीताराम मंडावी नंगरू सलाम,सतीश नाग गुलशन नेताम, अरूण राना, कमलसिंह सलाम ,सन्नी गावडे रोहित नाग, ननकू निषाद ,दीपक मानिकपुरी,श्याम लाल पोयाम,मनकू नेताम,सतऊराम पोयाम ,सोमनाथ सलाम,राकेश गोटा,सुखराम सलाम,सुखल सलाम ,महेन्द्र हिडको,लोकेश बेसरा,रोहित भारती,राजू नेताम ,महेन्द्र मानिकपुरी,सन्तूराम वडदा,बीरेन्द्र नेताम,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए |