नारायणपुर पुलिस को 04 नक्सली सदस्यों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

0
165

सुन्दरराज पी, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, विनीत खन्ना, पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, उत्तर बस्तर कांकेर, मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के निर्देशन में डीआरजी, जिला बल, छसबल, एसटीएफ, आईटीबीपी, द्वारा क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के क्रम में दिनांक 24.04.2021 को नारायणपुर से डीआरजी का बल नक्सल गश्त सर्चिंग पर ग्राम मुरहापदर की ओर रवाना हुआ था। नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान मुरहापदर में पुलिस पार्टी को देखकर 03 संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास कर रहे थे, जिनको घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पूछताछ पर अपना नाम 1-कोसाराम ध्रुव पिता स्व0 लखमा ध्रुव उम्र 35 वर्ष जाति माड़िया साकिन मुरहापदर थाना सोनपुर (मुरहापदर जनताना सरकार अध्यक्ष) 2-सोमड़ुराम उर्फ सोमारू पोयाम पिता स्व0 श्री आयतु राम उम्र 30 वर्ष जाति माड़िया साकिन भट्टबेड़ा थाना कुरूषनार (भट्बेड़ा जनताना सरकार अध्यक्ष) 3-बुधुराम उसेण्डी पिता स्व0 श्री बण्डे उसेण्डी उम्र 35 वर्ष जाति माड़िया साकिन मुरहापदर थाना सोनपुर (कुदंला जनताना सरकार उपाध्यक्ष) बताये तथा दिनांक 05.03.2021 को कोहकामेटा से आर0ओ0पी0 ड्यूटी पर निकली पुलिस पार्टी पर वापसी के दौरान ग्राम कोहकामेटा व हिककाड़ के मध्य तालाब पास बम विस्फोट करने की घटना जिसमें आईटीबीपी का 01 जवान शहीद हो गया था में शामिल होना स्वीकार करने पर दिनांक 24.04.2021 को गिरफ्तार कर दिनांक 25.04.2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

इसी क्रम में दिनांक 25.04.2021 को थाना सोनपुर से जिला बल एवं आईटीबीपी की संयुक्त पुलिस पार्टी द्वारा सोनपुर में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग की कार्यवाही की जा रही थी। चेकिंग की कार्यवाही के दौरान फागु़ु उर्फ राजू कुमेटी पिता कटीराम उम्र 45 वर्ष जाति माड़िया साकिन घोटुलपारा कुदंला थाना कोहकामेटा (नक्सली सहयोगी) द्वारा झोला में बिजली वायर 01 बण्डल तथा 10 नग बैटरी सेल रखा हुआ था। पूछताछ करने पर दिनांक 24.02.2021 को सोनपुर में पुलिस जवानों को जान से मारने के लिए आईईडी लगाकर विस्फोट करने की घटना जिसमें आईटीबीपी का 01 जवान शहीद हुआ था में शामिल होना स्वीकार करने पर दिनांक 25.04.2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।