ब्रेकिंग – दल्ली राजहरा वार्ड क्रमांक 20 निवासी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

0
2708

दल्ली राजहरा वार्ड क्रमांक 20 गांधी चौक में निवास करने वाले 30 वर्ष का युवक प्रदीप गुप्ता जो कि बिजली मिस्त्री का कार्य करता था कल रात में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया घटना की जानकारी रात के 2:00 बजे के आसपास हुई युवक को कल देर रात मंदिर के भंडारे में देखा गया था कुछ समय पूर्व युवक का विवाह हुआ था वह अपनी पत्नी के साथ गांधी चौक में निवास करता था आत्महत्या का कारण अज्ञात है मौके पर पुलिस पहुंच गई है इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home