संजय बैस ने सभी मीडिया के जरिए शोक पत्र जारी कर अपील की है कि आप सभी मेरे परिवार के हिस्सा है और समयाअवधि के कारण आप इसे ही आमंत्रण के रूप मे स्वीकार करें। वही संजय और उनके परिवार के लोगों ने अपने पिता की याद में पौधे भी लगाए हैं और उनके संरक्षण का संकल्प लिए। इस पौधारोपण के तहत बेल, पारिजात, पीपल के पौधे उनके द्वारा लगाए गए। इस तरह से जहां लोग देश भर में एक पेड़ मां के नाम से पहल कर रहे थे। तो ही पिता के निधन होने पर उनकी यादों को ताजा रखने के लिए समाज सेवी संजय बैस ने “एक पेड़ पिता के नाम की” पहल की शुरुआत की है। लोगों ने उनके पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
जनपद सदस्य संजय बैस को पितृ शोक: नहीं रहें जयपाल सिंह, पिता की याद में परिवार ने लगाए पौधे
बालोद कुसुमकसा के निवासी समाज सेवी व जनपद सदस्य संजय बैस के पिता ठाकुर जयपाल सिंह का विगत 3 जनवरी शुक्रवार को निधन हो गया। जिनका दशगात्र 12 जनवरी रविवार और तेरहवीं का कार्यक्रम और शांति भोज 15 जनवरी बुधवार को निज निवास कुसुमकसा में रखा गया है।