अचानक बकावंड ब्लॉक के दौरे पर पहुंचे कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह

0
14
  •  स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र व स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण
  •  राजनगर धान उपार्जन केंद्र में खरीदी व्यवस्था का लिया जायजा 

बकावंड बस्तर संभाग के कमिश्नर डोमन सिंह ने बुधवार को बस्तर जिले के बकावंड विकासखंड अंतर्गत बनारस, राजनगर एवं मूली में स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र व स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने स्कूलों में मैदानी अमले तथा स्थानीय समुदाय के सहयोग से न्यौता भोज आयोजन किए जाने कहा। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र में लक्षित माताओं एवं बच्चों को समेकित बाल विकास सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कर उपचार कराए जाने कहा। कमिश्नर ने उप स्वास्थ्य केन्द्र राजनगर के बेहतर संचालन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य अमले का उत्साहवर्धन किया। वहीं धान उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी व्यवस्था का जायजा लिया और किसानों को टोकन एवं बारदाना की सुलभता सुनिश्चित कर उनके धान की जल्द खरीदी किए जाने कहा। साथ ही उपार्जित धान के उठाव पर ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कमिश्नर डोमन सिंह ने बकावंड ब्लॉक की प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला बनारस में शिक्षकों की उपस्थिति, दर्ज बच्चों की संख्या एवं नियमित रूप से उपस्थिति, पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता, बच्चों की पढ़ाई सहित मध्यान्ह भोजन संचालन, रनिंग वाटर की सुलभता, शौचालय के बारे में जानकारी ली और शिक्षकों को बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान केंद्रीत किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय लोगों के सहयोग से हर माह न्यौता भोज आयोजन करने कहा। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र बनारस में लक्षित माताओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण के साथ ही पोषण आहार की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। वहीं स्थानीय साग-सब्जी एवं अन्य पौष्टिक आहार का उपयोग करने के लिए लक्षित माताओं को सलाह देने कहा। उन्होंने खिलौने एवं अन्य माध्यम से बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने उप स्वास्थ्य केन्द्र राजनगर में दवाई की उपलब्धता, संस्थागत प्रसव की सुविधा,ओपीडी में नियमित तौर पर स्वास्थ्य जांच एवं उपचार,आयुष्मान कार्ड प्रदाय सहित क्षय रोग एवं कुष्ठ रोग उन्मूलन, सिकलसेल जांच एवं उपचार इत्यादि के बारे में जानकारी ली और मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए सबसे पहले दोनों आंखों में मोतियाबिंद पीड़ितों को लक्षित कर उन्हें लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल मूली का भी निरीक्षण कर शिक्षकों को छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर फोकस किए जाने की समझाइश देते हुए बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट नतीजे लाए जाने के निर्देश दिए।