भाजपा जिला बालोद मे हुआ मंडल प्रशिक्षण वर्ग आरंभ

0
886

बालोद – भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण वर्ग का आरंभ बालोद जिले के खेरथा एवं डौंडीलोहारा मंडल से आरंभ हुआ ज्ञात हो कि भाजपा की रीति नीति एवं सिद्धांतों की जानकारी को लेकर व कार्यकर्ताओं में व्यक्तित्व विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है इसके अंतर्गत आज खेरथा व डौंडीलोहारा मंडल में प्रातः 9:00 से प्रशिक्षणार्थियों के स्वल्पाहार पश्चात विधिवत पंजीयन व कार्यकर्ताओं के स्वागत सत्कार पश्चात प्रशिक्षण वर्ग का आरंभ भाजपा ध्वज की पूजा अर्चना कर वंदेमातरम गीत से आरंभ हुआ |

खेरथा मंडल के उद्घाटन सत्र में जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार जिला महामंत्री द्वय प्रमोद जैन किशोरी साहू मंडल खेरथा के प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष राकेश छोटू यादव जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश यदु महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष भुनेश्वरी ठाकुर पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख मंडल अध्यक्ष टिनेश्वर बघेल जिला कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र साहू

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

रमेश सोनानी शिव धरमगुडे पुष्पा बघेल नरेंद्र हिरवानी उपस्थित रहे प्रथम दिवस के विभिन्न सत्रों में उद्घाटन सत्र में अतिथियों के उद्बोधन पश्चात संगठन द्वारा तय विषय भाजपा के इतिहास एवं विकास, हमारी कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका, आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा, सोशल मीडिया का उपयोग, 2014 के बाद भारत की राजनीति में बदलाव भारतीय जनता पार्टी एवं हमारा दायित्व विषय पर खेरथा के उद्घाटन सत्र पर जिला महामंत्री किशोरी साहू एवं डौंडीलोहारा के उद्घाटन सत्र पर प्रदेश मंत्री राकेश यादव का उद्बोधन हुआ |

इसके पुर्व खेरथा मंडल अध्यक्ष टिनेश्वर बधेल डौडी लोहारा के मंडल अध्यक्ष रुपेश सिन्हा प्रशिक्षण वर्ग के उपादेयता पर विचार रखे इसके पश्चात संबंधित विषयों पर मुख्य वक्ता के रूप में बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय सदस्य यशवंत जैन जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार जिला महामंत्री प्रमोद जैन जिला उपाध्यक्ष राकेश छोटू यादव संध्या भारद्वाज पूर्व महामंत्री देवेंद्र जायसवाल इंद्रपाल चंद्राकर सोमेश साहू कमलेश सोनी संबंधित विषयों पर अपने विचार रखे शाम 5:00 बजे प्रथम दिवस का समापन हुआ पार्टी द्वारा जानकारी अनुसार इस माह के अंत तक सभी मंडलों में दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग होगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png