दीक्षा होमियोपैथिक क्लिनिक द्वारा वृद्धा आश्रम में निःशुल्क मेडिकल जांच एवं कंबल बाटे गए

0
687

जगदलपुर।दीक्षा होमियोपैथिक क्लिनिक द्वारा 2 दिसम्बर को क्लिनिक के एक साल पूरा होने पर धरमपुरा पर स्थित वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों माताओ का निःशुल्क इलाज होमियोपैथिक के माध्यम से किया गया,जिसमे कोरोना से लड़ने हेतु दवाइयाँ भी उपलब्ध की गई एवं समस्त वृद्धजनों का हेल्थ कार्ड भी बनाया गया जिससे निःशुल्क इलाज होमियोपैथिक डॉक्टर दीक्षा सिंह के सौजन्य से किया गया । साथ ही हमेशा उक्त सभी कार्ड धारियों का निशुल्क उपचार किया जयेगा।समस्त वृद्धजनों को कंबल व मिठाईया भी बाटी गई एवं वृक्षारोपण भी किया गया।

दीक्षा सिंह ने कहा लोगो मे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं कोरोना से लड़ने हेतु ये दवाईयां जरूरी है।हेल्थ कार्ड जारी किया गया, जिससे निःशुल्क इलाज के साथ सेवा कार्य भी किया जाएगा।उन्होंने बताया कि उनके प्रेरणा श्रोत किरण देव है जिनसे मुझे प्रेरणा मिली।संग्राम सिंह राणा का इस कार्यक्रम में बड़ा योगदान रहा ।समाज कल्याण के डिप्टी डायरेक्टर वैशाली मरडकर व प्रबंधक जीआर ठाकुर को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान डॉ हर्षिता लक्ष्मी यैय्यर, सुरेश कश्यप,सविता बघेल सहित स्टॉप उपस्थित थे।