प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को गृह प्रवेश

0
24

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को गृह प्रवेश जनपद सदस्य मंजू संजय बैंस ने नवनिर्मित मकानों में गृह प्रवेश ग्राम पंचायत अरमुरकसा में कराए उनके साथ ग्राम पंचायत के सरपंच हलदार गोरे एवं ग्राम पंचायत के सभी पंच उपस्थित रहे ग्राम पंचायत अरमुरकसा के बीस हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया सभी के घरों में विधिवत पूजा अर्चना कर घर में जनपद सदस्य मंजू संजय बैंस ने फीता काटकर गृह प्रवेश कराए हितग्राही अपने नए घर में प्रवेश कर बहुत हर्षित थे इस अवसर पर सभी हितग्राहियों के साथ नए आवास की प्रतीक्षा में जो हितग्राही उनका सम्मेलन भी कराया गया इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्यातिथि जनपद सदस्य मंजू संजय बैंस ने कहा कि आप सभी को अपने नए आवास की हार्दिक बधाई पूरे प्रदेश में मोदी की गारंटी के तहत मोदी जी ने जो प्रदेश में 18लाख परिवार को जो आवास की गारंटी दिए है जिसे आज प्रथम चरण में आज तीन लाख परिवारों का गृह प्रवेश है जिसे आज हम सब मिलकर आज का गृह प्रवेश का आयोजन कर रहे है

आगे भी निरंतर प्रदेश की सरकार गरीबों का पक्का मकान बनाने का सपना पूरा करते रहेगी अभी भी हमारे ब्लॉक में आठ हजार से अधिक आवास नए हितग्राहियों का सर्वे हो रहा है जिनका सर्वे नहीं हो पाया वो भी अपना सर्वे कराए और अपना भी मकान पाए इससे पहले जिनका खेती या घर में मोटर सायकल रहता था उनको नहीं मिलता था लेकिन अब पांच एकड़ तक के किसान जिनके पास मोटर सायकल भी है उनको भी आवास योजना के तहत नया मकान मिलेगा छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव सरकार हर वर्ग को मदद करने को तैयार है इस कार्यक्रम में सरपंच हलधर गोरे जी ने कहा कि हम अपने पंचों के साथ घूम घूमकर आवास का सर्वे कर रहे है ताकि कोई भी जरूरत मंद ना छुटे हमारे क्षेत्र की जनपद सदस्य हमे हर संभव मदद का भरोसा दिए है हम उनके साथ मिलकर हमारे गांव को संवारने की दिशा में काम करेंगे इस अवसर पर रोजगार सहायक भीष्म धनकर बलदेव दास मानिकपुरी ग्राम पटेल रतन लाल तराम ग्राम के पंच गैंदी बाई केराम मीना बाई रावते योगेश्वरी निर्मलकार विनोद बालेंद्र भुनेश्वरी तराम रिखी राम गोरे सुरेश जगनायक उपस्थित रहे