सेवानिवृत्ति पर शिक्षक का पूर्व विद्यार्थीयो द्वारा सम्मान

0
190

गोवर्धन मोटघरे शिक्षक का पूर्व विद्यार्थीयो द्वारा सम्मान

सेवानिवृत्ति पर शिक्षक का सम्मानअपने 39 वर्षों की शिक्षकीय यात्रा को पूरा करके 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होने पर श्री गोवर्धन मोटघरे का सम्मान ग्राम सोमनी में उनके द्वारा पढ़ाये गए पूर्व छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। इस आयोजन की ख़ास बात यह थी कि श्री मोटघरे ने अगस्त 1985 से 2005 तक लगभग 20 वर्ष की सेवा सोमनी में दी और वर्तमान में वे शाकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिजलीनगर भिलाई 3 से प्रधान पाठक के रूप में सेवानिवृत्त हुए।

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-coll.jpg

सम्मान समारोह का आयोजन उनके पूर्व विद्यार्थियों द्वारा किया गया जिनमे करीब 25 विद्यार्थी विभिन्न विभागों में शासकीय सेवक के रूप में पदस्थ है और कई अर्धशासकीय और स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्यरत हैं ।

कार्यक्रम में छात्रों ने अपने शिक्षक को स्वर्णीम रथ पर सवार करके पूरे गांव में बजे गाजे के साथ नाचते गाते हुए शोभायात्रा निकाली जिसमे ग्रामीण जान भी सम्मिलित हुए।इसके पश्चात समस्त विद्यार्थीयों ने अपने परिवारजनों के साथ मंच पर जाकर अपने सम्माननीय गुरु का पुष्पहार से स्वागत किया ।इस दौरान कई पूर्व छात्र छात्राओं द्वारा अपने स्कूली जीवन को याद किया गया।सभी का यह मानना था कि वे श्री गोवर्धन मोटघरे के द्वारा दी गई शिक्षा के कारण ही इस मुकाम पर पहुंचे है और उन्ही के द्वारा पढ़ाये गए अनुशासन की पाठों का आज भी अनुसरण कर रहे है।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathurdiwali.jpg

उनके द्वारा पढ़ाये हुए छात्रों में चंद्रदेव वर्मा बीजापुर जिले में थानेदार है तो प्रवीण हनुमंता कृषि विभाग में एडिशनल डायरेक्टर है मनोज वर्मा प्रशांत वर्मा योगेश वर्मा और थानेश्वर पटेल भारतीय सेना में है वही रविन्द्र भारतीय श्याम कश्यप शमशेर अली पोखराज वर्मा शिव वर्मा और प्रियंका बंछोर छत्तीसगढ़ पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे है ।अमरनाथ यादव रेल्वे में है तो राजू वर्मा सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं।गणेश जंघेल एक्सिस बैंक में मैनेजर है इसके अलावा महेश्वरी यादव परमेश्वरी यादव पूनम मण्डावी रीता रानी वर्मा, गिरीश ठाकुर सुनील सपहा धनेश निर्मलकर मिथलेश यादव शिक्षा विभाग में कार्यरत है तो बिसेन वर्मा स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे है।अन्नपूर्णा यादव और गिरिजाशंकर यादव नवोदय विद्यालय में शिक्षक है। वही डॉक्टर बालमुकुंद वर्मा ग्राम में चिकित्सक है ईश्वरी वर्मा वकालत के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे है लेखराम वर्मा संदीप वर्मा लूणकरण यादव चन्द्रशेखर वर्मा महेन्द्र चौहान रूपसिंह वर्मा गजानंद वर्मा विभिन्न स्थानीय उद्योगों में कार्यरत है रामचंद्र यादव और प्रदीप हनुमंता कृषि और स्वरोजगार के माध्यम से समाज सेवा कर रहे है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

कार्यक्रम में गोवर्धन मोटघरे ने अपने शिक्षकीय जीवन और सोमनी में बिताएँ अपने समय को याद किया साथ ही शानदार आयोजन के लिए अपने सभी विद्यार्थियों का आभार जताया।अंत में कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजित होने पर सभी के प्रति आभार प्रदर्शित किया गया |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png