35 साल से अधूरे चीरकन बांध (डौंडी) को पूरा कराने किसानों द्वारा किए गए आंदोलन का समर्थन करने भाजपा व किसान मोर्चा के पदाधिकारी पहुंचे

0
231

छत्तीसगढ़ में जितने बांध हैं 90% आदिवासियों की जमीन में बनी हुई है पर सिंचाई के लिए आदिवासियों को उसका पानी नहीं मिल पाता जो दुर्भाग्य जनक है डौंडी क्षेत्र के किसानों के विकास के लिए यह जरूरी होगा की डोंडी अंचल में जितने अपूर्ण बांध है सबका कार्य पूर्ण कराया जाए इस लड़ाई में आप लोगों के साथ किसानों की लड़ाई को प्रदेश तक भी पहुंचाना पड़े तो इसके लिए हम तैयार हैं |

धरना समाप्त कराने के लिए रेंजर एवं सिंचाई विभाग के एसडीओ धरना स्थल पर पहुंचे थे | 35 साल से अधूरे चीरकन बांध (डौंडी) को पूरा कराने किसानों द्वारा किए गए आंदोलन का समर्थन करने भारतीय जनता पार्टी व किसान मोर्चा के पदाधिकारीगण समर्थन करने पहुंचे जिसमें जिला पंचायत सदस्य होरीलाल राउटे किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोमेश् साहू पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष तोमन साहू भाजपा जिला मंत्री अनीता कुमेटी मंडल महामंत्री रामनारायण धनकर किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष मतेंद्र वैष्णोव कार्यालय प्रभारी किसान मोर्चा मननु झोरी आदि सम्मिलित हुए |

जिला पंचायत के प्रथम अध्यक्ष देवलाल ठाकुर ने चिरकन बांध कुसुमटोला बम्हनी पहुंच कर किसानों द्वारा चलाए जा रहे बांध के लिए आंदोलन का समर्थन किया |

This image has an empty alt attribute; its file name is bhupes-1024x512.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png