बस्तर में 8.5 हजार से अधिक स्कूली बच्चों के बने जाति प्रमाण पत्र

0
100
  • प्रमाण पत्र जारी करने के अभियान में बड़ी उपलब्धि

जगदलपुर कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देश पर बस्तर जिले के स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने में बेहतर उपलब्धि हासिल हुई है। शैक्षणिक सत्र 2023- 24 में अब तक साढ़े 8 हजार से अधिक स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं। यही नहीं 17 से 24 नवंबर तक एक सप्ताह के दौरान ही करीब 411 स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिले में स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय के लिए राजस्व, स्कूल शिक्षा और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अभियान को सफलता पूर्वक चला रहे हैं। बस्तर ब्लॉक में सर्वाधिक 2217 स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं।

कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देश पर स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए इस वर्ष 8875 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके तहत 8875 फार्म भरवा कर जांच की गई और 8854 फॉर्म ऑनलाइन अपलोड कर जाति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। अब तक 8711 स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किए भी जा चुके हैं। बकावंड विकासखंड में 1390, बास्तानार में 1079, बस्तर में 2217, दरभा में 651, जगदलपुर में 922, लोहंडीगुड़ा में 1270 और तोकापाल विकासखंड में 1182 स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं। जिले में बच्चों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने के अभियान के तहत स्कूल स्तर पर फार्म भराए जाते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ सलंग्न कर तहसील कार्यालय में जमा किए जाते हैं। तहसील कार्यालय में फार्म को ऑनलाइन अपलोड कर जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने की प्रक्रिया पूरी की जाती है। प्रधान अध्यापक, पटवारी, पंचायत सचिव मिलकर कार्य को संपादित करते हैं और ब्लॉक स्तर पर तहसीलदार एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने की प्रक्रिया पूरी की जाती है। जिले में स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने की प्रगति की नियमित तौर पर समीक्षा के फलस्वरूप यह आशातीत उपलब्धि हासिल हुई है। यही वजह है कि विगत शैक्षणिक सत्र के दौरान भी निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए थे।