- बच्चों का तिलक लगाकर किया स्वागत, पालक भी पहुंचे स्कूल
लोहंडीगुड़ा नया शिक्षा सत्र का 26 जून से आगाज होते ही विकासखंड लोहंडीगुड़ा में प्रत्येक संस्था संकुल पंचायत जनपद स्तर पर शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश व मार्गदर्शन में विकासखंड लोहंडीगुड़ा में खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने संकुल प्राचार्यों, संकुल शैक्षिक समन्वयकों को एवं विभिन्न स्तर पर गठित दलों को शाला प्रवेशोत्सव हेतु मार्गदर्शन दिए दिया था। इसी क्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव स्वयं बोदली हर्राकोडेर में प्रवेश उत्सव मनाने हेतु पहुंचे। बोदली, मालेवाही, हर्राकोडेर जैसे अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार अवलोकन एवं निरीक्षण कर खंड शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड लोहंडीगुड़ा में शिक्षा में कसावट लाने के लिए अभिनव प्रयास किए हैं एवं जिला व राज्य स्तर पर विकासखंड लोहंडीगुड़ा की छवि को एक अलग पहचान दिलाई है। खंड स्त्रोत समन्वयक रोमांचल ठाकुर संकुल ककनार व सहायक खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कश्यप संकुल बिंता में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। समस्त संकुल प्राचार्यों ने भी अपने अपने संकुल क्षेत्र में गरिमामयी ढंग से शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया। नवीन शिक्षा सत्र के प्रथम दिन ही बड़ी संख्या में बच्चे शालाओं में पहुंचे। बच्चों के माता-पिता बच्चों को स्कूल पहुंचाने आए थे। पालकों से खंड शिक्षा अधिकारी ने चर्चा कर बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की गुजारिश की। विकासखंड स्तर पर सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों एवं हाई स्कूलों के प्राचार्यों द्वारा शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। बच्चों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। शैक्षणिक संस्थान के प्रांगण की साफ-सफाई एवं मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा हेतु सभी शिक्षकों को एहतियात बरतने की समझाइश दी गई। सभी संस्थानों में मध्यान्ह भोजन का संचालन प्रथम दिवस से हो इस बाबत कड़े निर्देश दिए गए एवं कहा गया कि शासन की मंशा के अनुरूप एसएमसी बैठक का नियत तिथि में आयोजन हो इस बाबत समस्त संस्था प्रमुख उत्तरदायी होंगे। बीईओ चंद्रशेखर यादव ने शिक्षकों से आग्रह किया कि सभी अपने दायित्वों को समझें, दायित्व का शत प्रतिशत निर्वाहन करें। ताकि लोहंडीगुड़ा विकासखंड शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाई को छू सके। शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से बीईओ चंद्रशेखर यादव ने विकासखंड में सतत निरीक्षण अभियान चलाने के लिए दल गठित कर रोडमैप तैयार किया है।