महापौर के लिए होम करते ही हाथ जले वाली कहावत चरितार्थ, स्वच्छता दीदियों के भोजन सामग्री में मार डंडी

0
284

जगदलपुर। नगर निगम जगदलपुर की महापौर सफीरा साहू द्वारा इन दिनों निगम के स्वच्छता दीदियों सहित अन्य जरुरतमंदों को भोजन सामग्री बांट रही है,वह अब विवादों में आ गई है । भोजन सामग्री कथित तौर पर सड़े-गले होने की बात कहते हुए नेता प्रतिपक्ष संजय पांडेय ने फोटोग्राफ जारी किया है जिससे महापौर का यह अभियान होम करते ही हाथ जलने की कहावत चरितार्थ सहीं साबित हो गई। महापौर श्रीमती सफीरा साहू महापौर निधि से दो लाख रुपए निगम प्रशासन को दिया गया है जिससे भोजन सामग्री खरीदी गई है और निगम की स्वच्छता दीदियों को यह सामग्री महापौर स्वयं बांट रहीं हैं और कुछ स्वच्छता दीदियों को दिए गए पैकेट में सड़े- गले आलू-प्याज निकले हैं और कुछ स्वच्छता दीदियों ने यह पैकेट नेताप्रतिपक्ष संजय पांडे के पास पहुंचा दिए जिसके बाद महापौर सहित निगम प्रशासन कटघरे में आ गया है तथा सुस्त पड़ी भाजपा को बैठे-बैठे मुद्दा मिल गया है जिसके कारण कांग्रेस की जमकर किरकिरी हो रही है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

स्वच्छता दीदियों के भोजन सामग्री में बड़ी हेराफेरी – पांडेय

नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा कि बड़े पैमाने पर महापौर निधि में गड़बड़ी किया गया है। सड़ी-गली सब्जियों के साथ स्वच्छता दीदियों को कम मात्रा में सामान देकर गरीबों का उपहास उड़ाया है। गरीबों का हितैषी बनने वाली कांग्रेस पार्टी की सच्चाई सामने आ गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg