बस्तर में पुलिस परिवार को राहत पहुंचाने की दिशा में बढ़े कांग्रेस की भूपेश सरकार के कदम–अनवर खान

0
113

🟪 राज्य के संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री ने पुलिस परिवार के सदस्यों की मांगों को पूरा कर उन्हें बड़ी राहत पहुंचाई.

🟪 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पुलिस परिवार के सदस्यों से वेतन भत्ते बेहतर करने का वादा किया था जिसे निःशर्त पूरा किया गया.

🟪 जेन कहेन तेन करेन….

🟪 छत्तीसगढ़ की लगभग 3.5 करोड़ जनता ने अब सहर्ष स्वीकार किया और कहा

🟪 बेशक भूपेश है तो भरोसा है….

🟪 जिला महामंत्री अनवर खान में बस्तर पुलिस परिवार के सदस्यों की तरफ से राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री का किया ह्रदय की गहराइयों से आभार.

छत्तीसगढ़ के संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने पुलिस परिवार के सहायक आरक्षकों के वेतन भत्तों को एक समान करने की मांग को बजट में शामिल कर पूरा करने का वादा निभाया जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अनवर खान ने राज्य शासन के निर्णय का स्वागत करते हुए इस निर्णायक कदम की सराहना की, खान ने आगे बताया कि राज्य के मुखिया ने बस्तर संभाग में कार्यरत सहायक आरक्षको को वेतन भत्तों और पदोन्नति का लाभ देने के लिए डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स नाम से नवीन कैडर के गठन की घोषणा की शासन के इस घोषणा से पुलिस परिवार ने राहत की सांस ली, दरअसल वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पुलिस परिवार के सदस्यों से वेतन भत्ते बेहतर करने का जो वादा किया था उसे पूरा कर सरकार ने अपना वादा निभाया, पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ₹65 करोड़ की राशि का प्रविधान किया गया है इसके साथ ही नक्सल मोर्चे पर संघर्ष कर रहे जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी कांग्रेस की भूपेश सरकार कटिबद्ध है, श्री खान ने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थानों को इंटरनेट सुविधा से लैस के साथ सीसीटीवी भी लगाया जाएगा राज्य शासन ने सहायक आरक्षकों सहित शासकीय सेवकों के ज्वलन्त मांगों पर चिंतन मनन कर उसे त्वरित निराकरण करने का कार्य किया जो सराहनीय व स्वागतयोग्य और जिसके लिए कांग्रेस की भूपेश सरकार कृतसंकल्पित है।