- बस्तर सांसद मुख्यमंत्री को सौंपेंगे प्रस्ताव
- वनोपज और वनौषधि आधारित उद्योगों की असीम संभावनाएं
लोहंडीगुड़ा बस्तर सांसद दीपक बैज छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विख्यात गोधन योजना की तर्ज पर वन धन योजना की पहल करेंगे। उन्होंने नई दुनिया से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं से बस्तर बदल गया है। गोधन योजना छत्तीसगढ़ में इतनी अधिक सफल है कि अन्य राज्य इसे अपनाने रुचि ले रहे हैं। केंद्रीय स्तर पर इसे सराहा गया है और ग्रामीण औद्योगिकीकरण की रीपा योजना ने छत्तीसगढ़ के गांव गांव को औद्योगिक विकास से जोड़ दिया है। प्रसंस्करण यूनिट लग रही हैं। बस्तर की इमली से बने उत्पाद सात समंदर पार छत्तीसगढ़ का डंका बजा रहे हैं।बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रस्ताव देकर गोधन योजना की तरह वन धन योजना आरम्भ करने का आग्रह करेंगे। पूरा भरोसा है कि वनांचल की सम्पदा का गोधन की तरह संग्रह, खरीदी और प्रसंस्करण की जरूरत को समझते हुए मुख्यमंत्री इस प्रस्ताव को मंजूरी देंगे। इससे वनवासियों की आमदनी का दायरा तो बढ़ेगा ही, बस्तर में बिखरी पड़ी वनौषधियों को प्रसंस्कृत कर बड़ा बाजार विकसित होगा। जिससे बस्तर छत्तीसगढ़ की समृद्धि में विशिष्ट योगदान दे सकेगा।सांसद बैज ने कहा कि वन धन योजना अस्तित्व में आने पर इसका लाभ बस्तर के साथ साथ सरगुजा सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के वन्य क्षेत्रों को समान रूप से मिलेगा। वनोपज खरीदी का दायरा बढ़ाने के साथ ही समर्थन मूल्य में वृद्धि करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वन्य क्षेत्रों के लिए संवेदनशीलता दिखा चुके हैं। अब सुव्यवस्थित वन धन योजना पर विचार करने व इसे लागू करने बस्तर के हम सभी जनप्रतिनिधि उनसे अनुरोध करेंगे।