कवासी लखमा के करीबी कांग्रेस नेता तामो के घर पर एसीबी और ईओडब्ल्यू का छापा

0
2
  • प्रदेश कांग्रेस के सचिव हैं राजकुमार तामो 

जगदलपुर कांग्रेस सरकार के दौरान हुए छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले के तार बस्तर संभाग के सुकमा जिले के बाद अब दंतेवाड़ा जिले से भी जुड़ गए हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो व ईओडब्ल्यू की टीम ने शनिवार को दंतेवाड़ा के कांग्रेस नेता राजकुमार तामो के निवास पर दबिश दी।

दंतेवाड़ा के कुम्हाररास स्थित राजकुमार तामो के मकान में सुबह 9 बजे यह टीम पहुंची। कांग्रेस प्रदेश सचिव राजकुमार तामो शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी माने जाते हैं। एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बयान के आधार पर सर्च वारंट होने का हवाला देकर जांच की बात कही। इसके बाद जमीन रजिस्ट्री व अन्य दस्तावेजों को लेकर फोटोकॉपी करवाने भेजा। उसके बाद राजकुमार तामो से घंटों पूछताछ भी की गई। इस मामले में राजकुमार तामो ने बताया कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। उनके खुद के कुछ वाहनों के कई इंस्टालमेंट फाइनेंस कंपनियों में ओवरड्यू चल रहे हैं।