लौह नगरी किरंदुल में बौद्व समाज विकास समिति द्वारा धूमधाम से मनाई गई बुद्ध जयंती

0
124

किरंदुल – लौह नगरी किरंदुल में बौद्ध समाज विकास समिति के तत्वावधान में भगवान बुद्ध की जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर किरंदुल नगर के बसस्टैंड के समीप एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के अधिशासी निदेशक आर गोविंद राजन, उपमहाप्रबंधक (कार्मिक) बी के माधव, उप महाप्रबंधक (विधुत) एच एन गुणावत, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) सिद्दी बाबू, श्रमिक संघ एसकेएमएस के अध्यक्ष के साजी, श्रमिक संघ इंटक के अध्यक्ष विनोद कश्यप , उप महाप्रबंधक (सिविल) के पी बंसोड़ , एनएमडीसी एससीएसटी कर्मचारी कल्याण समिति अध्यक्ष राजकुमार औयमी, वरिष्ठ नागरिक के ए पापाचन्द, पूर्व पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, ने भगवान गौतमबुद्ध की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस दौरान परियोजना अधिशासी निदेशक आर गोविंद राजन एवं परियोजना कार्मिक प्रमुख बी के माधव ने सभी नागरिकों को शुभकामनाये प्रेषित करते हुए भगवान गौतम बुद्ध जी के बतलाए गए सत्य के मार्ग पर चलने का आव्हान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रमिक संघ एटक के अध्यक्ष के साजी एवं श्रमिक संघ इंटक के अध्यक्ष विनोद कश्यप ने सभी को शुभकामनाए प्रेषित की । इस दौरान बौद्व समाज विकास समिति के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को समृति चिन्ह एवं गौतम बुद्ध की प्रतिमा प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत मे समिति के तत्वाधान में खीर का वितरण किया गया ।इस दौरान समिति के बी आर डांगे, हेमन्त लावहात्रे, प्रज्ञान घोरमोड, आनंद सीताप राव, राहुल महाजन,विशेष रुप से मौजूद रहे।