नक्सल क्षेत्र में सेवा नियम के विरुद्ध थानों में बन बैठे टीआई ?

0
163

वास्तव में टी आई होने के हक़दार झोंक दिए गए नक्सल क्षेत्रों में

राजनांदगांवपुलिस विभाग में वन टाईम निरीक्षक, उप-निरीक्षक के पद पर नियुक्ति देने बनाये गये नियम में आरक्षकों को सीधे नक्सलक्षेत्र में काम करने के बाद टी आई बनाने हेतु प्रक्रिया तैयार की गयी थी। कम से कम दस वर्ष नक्सल क्षेत्रों में सेवाओं के बाद ही मैदानी थानों में टी आई की पात्रता बतायी गयी थी। अब इस नियम के विपरीत पूरे प्रदेश में थानों में कब्जा जमाने वालों के खिलाफ पुलिस महानिदेशक के समक्ष शिकायत दर्ज करायी गयी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश में बस्तर संभाग, जो अति संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, उक्त क्षेत्र में जवानों की पदस्थापना को बढ़ाने के लिए एक नियम बनाया गया था। उक्त नियम के अनुसार विभाग द्वारा आरक्षकों को इस शर्त पर बस्तर भेजा गया था कि दस वर्ष लगातार सेवा के बाद उन्हें मैदानी थानों में टी आई के रूप में पद स्थापना दी जावेगी। पता चला है कि उक्त नियम के अनुसार जिन आरक्षकों ने नियमानुसार सेवाएं दी है, उन्हें धानों में टी आई की जिम्मेदारी नहीं मिल पायी है। वर्तमान में राजनांदगांव जिले में ऐसे नौ लोगों के नाम सामने आ रहे हैं जिन्हें नियम विरूद्ध थानों की जवाबदारी सौंपी गयी है।

सीधे निरीक्षक और उपनिरीक्षकों द्वारा इस प्रकार की शिकायत डी.एम.अवस्थी, पुलिस महानिदेशक से की गयी है। शिकायत में कहा गया है कि बस्तर क्षेत्र के संभाग, सुकमा, बीजापुर, दन्तेवाड़ा व नारायणपुर जिलों में दस वर्ष की सेवा की शर्त रखी गयी थी, जो पूरी नहीं हो पायी है। नियम में यह भी कहा गया था कि 10 वर्ष सेवा न करने पर विभागीय जांच के पश्चात मूलपद पर

वापस भेज दिया जायेगा। साथ ही स्पष्ट रूप से यह शर्त भी रखी गयी थी कि ऐसे लोगों को थाना प्रभारी नहीं बनाया जायेगा। इस सबके बावजूद विभाग में नियमों को ताक पर रखकर गलत तरीके से थानों में टी आई पदस्थ कर उन लोगों के साथ अन्याय किया गया है, जो लोग वास्तव में टी आई होने का हक रखते हैं। नक्सल अभियान में किसी भी रूप में भाग न लेते हुए पूरे प्रदेश में कई लोगों ने जिला रायपुर सहित कवर्धा, बालोद, राजनांदगांव, जगलपुर, बिलासपुर में अपनी पदस्थापना कराकर उक्त नियम |

जिले में दी गयी पोस्टिंग गलत नहीं है – डी. श्रवण

वन टाईम पोस्टिंग वाले नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दस वर्ष तक सेवा का नियम का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। जिले के बागनदी, मोहला. मानपुर, बकरकट्टा, औंधी, खड़गांव, बोरतलाव सभी नक्सल प्रभावित थाने ही हैं। जिला मुख्यालय के कोतवाली, लालबाग बसंतपुर थानों को ही इस सूची से बाहर माना जा सकता है। पुलिस अधीक्षक डी.श्रवण ने कहा कि शिकायत का अधिकार अलग चीज है, उस पर जांच जरूर की जायेगी।

की धज्जियां उड़ाई है। पूरे मामले की शिकायत पुलिस महानिदेशक सहित राजनांदगांव जिले के संबंध में पुलिस अधीक्षक डी.श्रवण से भी की गयी है। श्री श्रवण ने इस संबंध में 15 जनवरी को एक पत्र जारी कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई को 7 दिनों में जांचप्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा है। शिकायत में इन थानेदारों के नाम स्पष्ट रूप से सामने आये हैं।

1. निरीक्षक वन टाईम केसरी साहू जिले में पदस्थापना करीब 3 वर्ष जिसमें थाना प्रभारी गंडई थाना प्रभारी बागनदी थाना बागनदी से शिकायत पर पुलिस मुख्यालय रायपुर अटैच वर्तमान में थाना प्रभारी बागनदी जो नक्सल अभियान में आज तक कोई सर्चिग व गश्त नहीं किया गया है। शिकायत के बाद भी पुनः थाना प्रभारी बागनदी के पद पर पदस्थ है। 2. निरीक्षक वन टाईम शिव चन्द्राकर थाना प्रभारी चिल्हाटी थाना प्रभारी गंडई वर्तमान में थाना प्रभारी बकरकट्टा जिले में कोई सचिंग व ऑपरेशन प्लान में भाग नहीं लिया है। सिर्फ थाना प्रभारी कार्य कर रहे हैं। 3. निरीक्षक वन टाईम निलेश पांडे थाना प्रभारी मोहला थाना प्रभारी छुरिया कोई नक्सल अभियान में शामिल नहीं हुआ है। 4. निरीक्षक अब्दुल समीर वन टाईम थाना प्रभारी बकरकट्टा थाना प्रभारी बोरतलाव नक्सल अभियान में शामिल नहीं हुआ है। 5. निरीक्षक लक्ष्मण केंवट जो कि थाना गातापार में शिकायत पर पुलिस मुख्यालय वहां से कवर्धा जिला 6 माह अटैच वर्तमान में पुनः राजनांदगांव जो कोई नक्सली गतिविधि में भाग नहीं लिया है। 6. निरीक्षक समेश्वर देशमुख थाना प्रभारी छुईखदान शुरू से अब तक कोई नक्सल अभियान में शामिल नहीं थाना प्रभारी छुई खदान दूसरी बार पोस्टिंग हुई है। 7. उपनिरीक्षक दिनेश यादव थाना प्रभारी चिल्हाटी जहां हमेशा सिनियर निरीक्षक की पदस्थापना रही है जो वर्तमान में थाना प्रभारी रहकर कोई भी नक्सल अभियान में शामिल नहीं है। 8. उपनिरीक्षक अमृत साहू थाना प्रभारी में गेंदाटोला पूर्व में यह भी सिनियर निरीक्षकों की पदस्थापना होती रही है वर्तमान में थाना प्रभारी कार्य कोई भी नक्सला अभियान में शामिल नहीं19. उपनिरीक्षक टेकाम पूर्व में शहर लालबाग थाना में जे.एस.आई. वर्तमान में थाना मानपर में जे एस आई सिर्फ थाना कार्य कोई भी नक्सल अभियान में शामिल नहीं हुआ है |