दल्लीराजहरा में केंद्रीय विद्यालय खोलने को लेकर प्रशासन के उदासीन रवैये को देखते हुए चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया

0
525

नगर के समस्त प्रेमी आम नागरिकों,सभी पार्षद गण एल्डरमेन,राजनीतिक दलो,व्यापारी संघो,सामाजिक संगठनो के पदाधिकारियों,श्रमिक संगठन के साथियों,स्वयं सेवी संस्थाओं सहित सभी जनमानस आप सभी की भावनाओं के अनुरूप केंद्रीय विद्यालय को आने वाले सत्र 2021-2022 से बीएसपी उ मा शाला क्र 2 में खोलने हेतु 10/2/2021को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया गया था नही तो आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी भी दी गई थी जिसके पश्चात 16/2/2021 SDM दल्लीराजहरा के साथ

बैठक हुई थी जिसमें 15 दिनों में ठोस कार्यवाही के लिए प्रशासन द्वारा समय लिया गया था जो आज समाप्त हो रहा है लेकिन अभी तक कोई भी सार्थक पहल नहीं हुई है अतः आगे की रणनीति के लिए आज शाम 4 बजे ब्राह्मण समाज भवन में सर्वदलीय मंच की अति आवश्यक बैठक रखी गई थी जिसमें सभी सदस्यों,सभी पार्षद एवं एल्डरमेन, सभी श्रमिक संगठनों,सभी जनप्रतिनिधियों,सभी व्यापारिक संगठन,सभी सामाजिक व स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों सदस्यों व सभी आम नागरिकों की उपस्थिति अनिवार्य थी |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

जिला प्रशासन के द्वारा केंद्रीय विद्यालय दल्लीराजहरा में खोलने को लेकर प्रशासन के उदासीन रवैये को देखते हुए दिन शनिवार दिनांक 06/03/2021 को नगर के प्रमुख छोर अटल चौक-चिखलाकसा एवं वीरनारायण सिंह चौक पुराना बाजार में सुबह 10 बजे से सर्वदलीय मंच के द्वारा क्रमिक आंदोलन के तहत सांकेतिक चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है । जिसमें सभी नगरवासी अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर नगरहित के लिए इस आंदोलन को सफल बनाने में महती भूमिका अदा करने की कृपा करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png