रायपुर – छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में अब आम लोगों को डीजीपी से मुलाकात के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। पुलिस मुख्यालय में स्मार्ट अपॉइंटमेंट मैनेजमेंट सिस्टम शुरू हो रहा है, इससे मुलाकात करने वालों को एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। कोरोना संकट के दौरान बड़ी संख्या में लोग पुलिस मुख्यालय पहुंच रहे थे, जिससे मुलाकात में दिक्कत आ
रही थी। अपॉइंटमेंट लेने के लिए व्हाट्सअप 9479194988 पर सन्देश भेज सकते है और सन्देश भेजते ही एक लिंक आएगा और उस लिंक को क्लिक करने पर अपॉइंटमेंट के लिए आवेदन किया जा सकता है | आवेदन में नाम पता मोबाइल न और किस कारण मिलना चाहते है वह जानकारी भरना होगा | फॉर्म सबमिट करने के पश्चात् आपके मोबाइल न पर मिलने की तारीख व समय प्रदान की जाएगी |
स्मार्ट अपॉइंटमेंट मैनेजमेंट सिस्टम प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य कई बार दूर दूर से लोग अपनी समस्या लेकर आते है किन्तु भीड़भाड़ जैसी स्थिति एवं समय के अभाव के चलते कई लोग मिल ही नहीं पाते है और ऐसे लोग बार बार नहीं आ सकते लोगों की सुविधाओं को देखते हुए इस प्रकार की व्यवस्था की जा रही है | इससे समय की भी बचत होगी | इस सम्बन्ध में सभी इकाई प्रमुखों को सूचित कर दिया गया है | पुलिस महानिदेशक से मिलने के लिए पूर्व निर्धारित समय लेकर प्रत्येक शुक्रवार को आ सकते है |