करप्शन की हरियाली

0
98
  •  वन विभाग ने पुलिया निर्माण में किया बड़ा खेल
  •  साल बीत जाने के बाद भी निर्माण लागत का पता नहीं
    -अर्जुन झा-
    जगदलपुर जंगलों में हरियाली आए या न आए, मगर जंगल महकमे के अफसरों के जीवन में करप्शन के दम पर जरूर हरियाली आ रही है। छोटा मोटा निर्माण कराकर लाखों रुपए हजम करने का खेल जंगल महकमे में बिंदास चल रहा है। निर्माण के लिए राशि कितनी स्वीकृत हुई, काम कब शुरू हुआ और कब पूरा होना है, इस पर पर्दा डालने की पूरी कोशिश विभाग के अधिकारी करते हैं।
    ऐसा ही हुआ है एक उदाहरण जगदलपुर से धुरगुड़ा जाने वाले मार्ग पर देखने में आया है। इस मार्ग पर एनएच 30 से लगकर स्थित वन विभाग की नर्सरी में जगदलपुर वन परिक्षेत्र द्वारा पुलिया का निर्माण कराया गया है। एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिया के पास लगाए गए सूचना पटल पर निर्माण की कोई जानकारी अंकित नहीं की जा सकी है। हरे पेंट से पुता यह बोर्ड बता रहा है कि वन विभाग में भ्रष्टाचार की हरियाली छाई हुई है। क्योंकि विभाग ने इस बोर्ड में निर्माण से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं लिखवाई है। बोर्ड इसलिए लगवा रखा है कि जब वरिष्ठ अधिकारी दौरे पर आ जाएं, तो आनन फानन में जानकारी अंकित कराई जा सके। पहले से जानकारी अंकित कराने से आरटीआई लगाकर जानकारी मांगने वालों से खतरा जो बना रहता है।