बालोद – पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर दो पुलिसवालों सहित चार लोगों ने बालोद जिले के युवक से 4 लाख की ठगी का मामला सामने आया है जिसमें ठगी का शिकार हुआ युवक सितेन्द्र कुमार पिता डोमन लाल साहू, उम्र 27 वर्ष, पता ग्राम झलमला की शिकायत पर दो पुलिस कर्मी सहित चार लोगों के खिलाफ शिकायत की है | आरोप है कि युवक से चार लाख 2017 से नौकरी लगवाने के नाम से लिया गया है लेकिन आज तक न पैसा वापस हआ न नौकरी मिली।
किस प्रकार युवक झांसे में फंसा
पीड़ित युवक का कहना है स्नातक,आई.टी.आई.व कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा धारी हैं। मेरी पत्नी भूमिका साहू की मोना राजपूत बहुत घनिष्ठ सहेली है सन् 2017 में दिवाली के समय मोना राजपूत का पति युगल देवांगन जो पुलिस में कार्यरत है, ने मेरी पत्नी भूमिका को कहा, एन.एम.डी.सी.नगरनार, जिला बस्तर (छ0ग0) में नौकरी लगा देंगे। मेरे चाचा यतेन्द्र देवांगन जो जगदलपुर में पुलिस में है तथा बचेली में लेक्चरर के पद पर कार्यरत श्रीमति अजरा दयाल पति संजय दयाल, संजय दयाल निवासी ग्राम बचेली, जिला दन्तेवाड़ा (छ0ग0) जो कि,एन.एम.डी.सी.नगरनार, जिला बस्तर में ठेकेदारी का काम करता है, मेन्टेनेंस सहायक के पद पर नौकरी लगा देंगे कहकर लगातार युगल देवांगन एवं उसकी पत्नि मोना राजपूत के प्रभाव में आकर नौकरी लगाने के नाम पर रकम देने को तैयार हो गया।
नकद व चेक से दिया था पैसा आरोपियों को
दिनांक 19.12.2017 को युगल देवांगन (पुलिस कर्मचारी) पीड़ित युवक के ग्राम झलमला, तहसील/जिला बालोद (छ0ग0) आया. मेरे द्वारा उसे 4,00,000/- (चार लाख रूपये),जिसमें से 2,50,000/- (दो लाख पचास हजार रूपये) नगद तथा 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार रूपये) अपने खाते एक्सिस बैंक शाखा झलमला, जिला बालोद (छ0ग0) के अकाउन्ट नम्बर का चेक के माध्यम से अदा किया था । उक्त चेक में राशि व दिनांक का उल्लेख था, जिसे यतेन्द्र देवांगन (पुलिस) द्वारा विनायक वेल्डिंग वर्क्स के नाम से आहरण किया है । युगल देवांगन (पुलिस कर्मचारी) द्वारा नगद 2,50,000/- (दो लाख पचास हजार रूपये) नगद तथा 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार रूपये) चेक प्राप्त करने के बाद अपने चाचा यतेन्द्र देवांगन पुलिस कर्मचारीको मोबाईल से कॉल किया तो उसने जगदलपुर में अपने निवास स्थान पर बुलाया तो पीड़ित युवक जागृत लाल गंजीर पिता स्व0 चिन्ता राम गंजीर, निवास ग्राम तमोरा (जिला बालोद) के साथ जगदलपुर गये नगद रकम एवं चेक देते समय मेरे पिता डोमन लाल साह एवं जागृत लाल साहू एवं पीड़ित की पत्नी भूमिका ग्राम झलमला में उपस्थित थे। दिनांक 19.12.2017 को जगदलपुर युगल देवांगन के कार से गये वहां पर उनके चाचा यतेन्द्र देवांगन, संजय दयाल एवं उसकी पत्नि श्रीमति अजरा दयाल उपस्थित थी, जिन्होने युगल देवांगन से पूछा कि, पूरा 4,00,000/-रूपये रकम प्राप्त हो गया है तो युगल देवांगन ने कहा, हां तो यतेन्द्र देवांगन,संजय दयाल, अजरा दयाल ने कहा कि, 06-08 महिने के अंदर तुम्हारी नौकरी लग जायेगी।
फर्जी नियुक्ति पत्र
चुनाव के पहले नियुक्ति पत्र की फोटो कापी भेजी युवक ने बताया लगभग 01 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी उक्त व्यक्तियों द्वारा एन.एम.डी.सी.नगरनार में नौकरी नहीं लगायी गयी तब मेरे द्वारा लगातार प्रयास करने पर व पैसे वापिस मांगने पर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2019 से पूर्व मुझे नियुक्ति पत्र की फोटो कापी उपलब्ध करायी गयी, जिसके बाद कहा गया कि चुनाव के बाद मेडिकल होने के बाद नियुक्ति हो जायेगी। परन्तु चुनाव के बाद भी नौकरी नहीं लगाया गया, तब मेरे द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर मांगे गये रकम को वापिस करने बोलने पर लगातार घुमा रहे है और न ही नौकरी लगा रहे है । नौकरी लगाने के नाम पर मेरे साथ षडयंत्र पूर्वक धोखाधड़ी कर रहे है | धोखाधड़ी करने वालों के मोबाईल से बातचीत की रिकार्ड मेरे पास उपलब्ध है। नौकरी लगाने के नाम पर षडयंत्र पूर्वक धोखाधड़ी करने वाले युगल देवांगन (पुलिस कर्मचारी) निवासी वी चौक बोरसी दुर्ग जिला दुर्ग (छ0ग0), यतेन्द्र देवांगन (पुलिस कर्मचारी), निवासी जगदलपुर वर्तमान में पुलिस थाना बकावण्ड, जिला बस्तर (छ0ग0) में पदस्थ है । संजय दयाल एवं श्रीमति अजरा दयाल पति संजय दयाल निवासी ग्राम बचेली, जिला दन्तेवाड़ा के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करने मांग की गई थी जिस पर अब इस केस जांच पड़ताल के बाद पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी |