केन्द्र सरकार के पायलेट प्रोजेक्ट के तहत् आकांक्षी जिलों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से फोर्टिफाईड चांवल का वितरण किया जा रहा है। जिला बस्तर में राशन दुकानों के माध्यम से हितग्राहियों को फोर्टिफाईड चांवल प्रदाय किया जा रहा है।
विगत कुछ दिनों से राशन दुकानों से प्लास्टिक चांवल वितरित होने आदि की अफवाहे फैली हुई है। विदित हो कि राशन दुकानों में वितरित होने वाला फोर्टिफाईड चांवल विटामिन बी-12, आयरन एवं फॉलिक एसिड जैवसे पोषक तत्वों से युक्त है, जिसे एक निश्चित अनुपात में सामान्य चांवल में मिलाया गया है। यह फोर्टिफाईड चांवल कुपोषण एवं एनीमिया जैसी बिमारियों से बचाव हेतु उपयोगी है। राशनकार्ड हितग्राहियों ने इसकी जागरूकता का व्यापक प्रचार-प्रसार होना आवश्यक है। अतः प्लास्टिक चांवल वितरण के भ्रम को दूर करने एवं फोर्टिफाईड चांवल की महत्ता के संबंध में लोगों को जागरूकता हेतु कोटवारों के माध्यम से मुनादी करवाने जिले के ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया |