🔅 घटना गोरिया बहार नाला क्षेत्र का
🔅 तलवार लहराकर लोगों को किया जा रहा था भयाक्रांत
🔅 मामला थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का
🔅 जप्त संपत्ति- एक धारदार तलवार एवं कार बरामद
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आम जगह पर तलवार लहराकर, लोगो को डराने धमकाने वाले पांच आरोपियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि गोरिया बहार नाला क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों के द्वारा तलवार लहराकर, लोगों को डराने एवं भयाक्रांत किये जाने की जानकारी मिली थी। सुचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, उप0 पुलिस अधीक्षक(परिवीक्षाधीन) आशीष नेताम के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया था। उक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर, पांच संदेहियों को पकड़ा गया जिनसे पुछताछ करने पर जिन्होने अपना नाम (1).अलफाज अली निवासी ईतवारी बाजार, (2). हरेकृष्ण पाण्डे नि0 हिकमीपारा, (3).मोह0 सैफुद्दीन निवासी दंतेश्वरी वार्ड, (4). रितेश पटवा निवासी चांदनी चैक , (5). मोईनुद्दीन निवासी अनुपमा चैक होना बताये। जिनसे पुछताछ करने पर इन्होने धारदार लोहे के तलवार को लहराकर लोगों को भयाक्रांत करना स्वीकार किया गया है। मामले में पांचों आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। मामले में आरोपियों के कब्जे से एक धारदार तलवार एवं कार क्रमांक-सीजी.-07- एम. 6655 बरामद कर जप्त किया गया है। मामले में पांचो आरोपियों को थाना कोतवाली के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
🔅 नाम आरोपी:-
(1). अलफाज अली पिता अहमद अली उम्र 21 साल निवासी ईतवारी बाजार जदलपुर
(2). हरेकृष्ण पाण्डे @ कबीर पिता दुर्वासा पाण्डे उम्र 20 साल नि0 हिकमीपारा जदलपुर
(3). मोह0 सैफउद्दीन पिता शैफ हसीब उम्र 19 साल निवासी दंतेश्वरी वार्ड जदलपुर
(4). रितेश पटवा पिता विजय पटवा उम्र 22 साल निवासी चांदनी चैक जदलपुर
(5). मोईनुद्दीन @ मोनू पिता नसीमउद्दीन उम्र 23 साल निवासी ईतवारी बाजार जदलपुर
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक – एमन साहू
उपनिरी. – प्रमोद ठाकुर,रनेश सेठिया
सउनि. – लंबोदर