भूपेश सरकार में छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया — केदार कश्यप

0
239
नारायणपुर, 19 फरवरी 2021 – सैय्यद वली आज़ाद

भाजपा महिला मोर्चा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत के आवाहन पर एक दिवसीय धरना -प्रदर्शन व पैदल मार्च कर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौपा,इस दौरान जिला भाजपा कार्यालय के सामने आयोजित कार्यक्रम मे पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा की भूपेश सरकार मे छतीसगढ अपराध का गढ़ बन गया लगातार महिलाओ के खिलाफ दुष्कर्म व अन्य मामलो की चिंताजनक वृध्दि पर कांग्रेस सरकार न केवल पूरी तरह खामोश है बल्कि प्रदेश के केबिनेट मंत्री तक इसे छोटा अपराध से नही हिचकते , राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र के रूप में प्रसिद्ध कोरवा जनजाति की नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म और पिता भाई के समेत उनकी नृशंस हत्या ने पुरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है लेकिन फिर भी प्रदेश की भूपेश सरकार के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है लगातार ऐसी घटनाएं होना और उसकी रिपोर्ट तक नहीं लिखाने के पीछे सरकार का अलिखित आदेश लगता है की ऐसी घटनाएं दर्ज ना किया जाए ऐसा इसलिए क्योंकि राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के आंकड़े में प्रदेश में अपराधों की संख्या मैं लगातार वृद्धि का खुलासा हो रहा है |

ऐसे में अपराध कम करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने से अधिक सरकार का ध्यान मामले को छिपाने मे है वही सभा को भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमशीला नाग ने कहा की छतीसगढ मे जब से कांग्रेस की सरकार सत्ता मे आयी है तब से प्रदेश मे महिलाओ के प्रति अपराधो की संख्या मे लगातार वृधि हुई है आये दिन मिडिया व सोशल मिडिया के माध्यम से पढ़ने व देखने को मिलता है कही महिलाओ के साथ दुष्कर्म तो,कही छेड़खानी,कही मारपीट तो कही लूट पाट की घटनाएं लगातार महिलाओं के साथ घट रही और प्रदेश की भूपेश सरकार गूँगी बहरी व मूकदर्शक बन तमाशा देख रही है वही सभा को प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा महिला मोर्चा संध्या पवार ने भी सम्बोधित करते हुये कहा की आज प्रदेश की महिला कांग्रेस सरकार मे अपने आपको असुरक्षित व असहज महसूस कर रही है |

पुरे प्रदेश मे भय और आतंक का माहौल निर्मित हो गया है और सरकार हाथ मे हाथ धरी बैठी है महिलाओ के साथ घट रही घटनाओं के प्रति गंभीरता न दिखा सरकार के मंत्री इसे छोटी घटना बता अपनी घटिया मानसिकता को प्रदर्शित करते है तत्पश्चात सभा को पार्षद द्वय अनिता कुरेटी व पुष्प लता मांझी व भगवति हलधर ने भी सम्बोधित करते हुये प्रदेश की कांग्रेस सरकार को निक्कमी व नकारा सरकार निरुपित करते हुये आने वाले 2023के चुनाव मे सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का आह्वान उपस्थित मात्र शक्तियों से किया,इस अवसर पर जागेश्वर सिंह ठाकुर, संजय नंदी,रतन दुबे,प्रताप मंडावी,कमलजीतआहुजा,मरण शील, अभिषेक बेनर्जी,अविनाश देवांगन,सौमजी,फुलमत कौर,फुलन्तीन बाई,जुनाय नाग,मनाय वडडे,भगवति नेताम,संतोषी नेताम,डमरी मानिकपूरी,पिंकी राव,सविता नाग,भारती,रेखा साहू,कल्याणी सोनी,फुलबति,सोगाय कुमेटी सहित बड़ी संख्या मे महिला मोर्चा पदाधिकारी ब कार्यकर्ता मौजूद थे