बीआरसी भवन में शिक्षको का हुआ सम्मान, कबाड़ से जुगाड़ के तहत बनाए गए मॉडल की हुई प्रदर्शनी

0
287

समग्र शिक्षा विकासखंड बस्तर के अंतर्गत शिक्षक दिवस कार्यक्रम पर आज बीआरसी भवन बस्तर में कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत विज्ञान एवं गणित विषय प्रदर्शनी कार्यक्रम में विकासखंड बस्तर के समस्त संकुल के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन किया गया!

जिसमें विषय विज्ञान पर प्रथम स्थान माध्यमिक शाला चोकर रहा जहां के बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा यातायात सुरक्षा को लेकर मॉडल बनाया गया था साथ ही द्वितीय स्थान पर माध्यमिक शाला छोटे अलनार के द्वारा मॉडल बाढ़ में नहीं डूबने वाला घर का मॉडल बनाया गया था! एवं तृतीय स्थान पर कन्या माध्यमिक शाला भानपुरी के बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा वाटर लेबल को बढ़ाकर हम सिंचाई की सुविधा को कैसे बेहतर एवं सरल बना सकते हैं इस पर आधारित रहा, इसी प्रकार गणित विषय में प्रथम स्थान माध्यमिक शाला साले‌‌मेटा के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा भिन्न को समझने का आसान तरीका एवं भाग संक्रिया को समझने का आसान तरीका अपने मॉडल में डिवीजन बोर्ड मॉडल का निर्माण काफी रोचक एवं सराहनीय रहा! द्वितीय स्थान पर माध्यमिक शाला कावडगांव इनके द्वारा वर्ग संख्याओं को समझने की मशीन मॉडल का निर्माण किया गया था अंत में तृतीय स्थान पर प्राथमिक शाला नागरवाही के द्वारा पूर्वर्ती एवं परवर्ती संख्याओं को समझने का सरल एवं आसान विधि का प्रयोग कर अपनी मॉडल में प्रस्तुत किया गया! आज के इस कार्यक्रम में बस्तर विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी मोतीराम कश्यप,,बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर,बस्तर मध्यान भोजन नोडल अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी,छात्रवृत्ति प्रभारी भोला मरकाम प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे!

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg