जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर सांसद दीपक बैज ने प्रश्न काल में अधिनियम 377 के अंतर्गत किसानों से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए प्रश्न किया। केंद्र सरकार से इस वर्ष के खरीफ फसल हेतु रासायनिक उर्वरक यूरिया डी.ए.पी एन.पी.के और एस.एस.पी की मांग समय रहते छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के किसानों के लिए की है। परंतु केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की मांग के सापेक्ष रासायनिक उर्वरक अत्यंत कम आपूर्ति कराई गई है। यह चिंता की बात है। इस कारण किसानों के समक्ष उर्वरक की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा अपने स्तर पर किसानों के हित के लिए गोठान से ऑर्गेनिक खाद उपलब्ध कराकर किसानों की फसल का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ राज्य की मांग की उपेक्षा से किसानों के हितों की केंद्र सरकार अनदेखी कर रही है। सांसद दीपक बैज ने कहा कि सदन के माध्यम से केंद्र सरकार से मेरी मांग है कि रासायनिक उर्वरकों हेतु छत्तीसगढ़ सरकार की मांग के सापेक्ष किसानों के हित को देखते हुए रासायनिक उर्वरक अविलंब उपलब्ध कराएं।
गौरतलब है कि बस्तर सांसद दीपक बैज ने मानसून सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई वर्चुअल बैठक में किसानों से जुड़े मुद्दे सदन में उठाने का सुझाव दिया था। श्री बैज ने छत्तीसगढ़ के किसानों का दर्द अपने प्रश्न के जरिए पेश किया।