- हमर बेटी हमर मान अभियान के तहत एन.एस.एस.कैंप पिकरीपार में छात्र-छात्राओं को थाना गुरुर पुलिस द्वारा दी गई महत्त्वपूर्ण जानकारी
- महिला एवं बाल अपराध संरक्षण अधिकार अधिनियम व पाॕक्सो एक्ट के संबंध में जानकारी साझा की गई।
आज दिनांक 02.12.2022 को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, डीएसपी राजेश बागड़े के मार्गदर्शन में निरीक्षक भानु प्रताप साव थाना प्रभारी गुरूर नेतृत्व में गुरूर थाना टीम द्वारा एन.एस.एस. कैंप पिकरीपार में छात्र-छात्राओं को हमर बेटी-हमर मान व अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी देते हुए अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया ।
थाना गुरुर पुलिस के द्वारा हमर बेटी-हमर मान के तहत महिलाओं को गुड टच-बैड टच और महिला संबंधी अपराध के संबंध में उनके कानूनी अधिकारों के लिए जागरूक किया किया गया तो वहीं अभिव्यक्ति ऐप के प्रचार-प्रसार एवं महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता लेकर छात्रों में खासा उत्साह रहा, थाना प्रभारी गुरुर द्वारा पाॕक्सो एक्ट की जानकारी के साथ साइबर क्राईम के तहत ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया एप्स साइट का उचित उपयोग, व्हाट्सएप फेसबुक मैसेंजर के जरिए अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलिंग, ट्रोलिंग, ऑन-लाइन, एटीएम का सुरक्षित उपयोग किसी, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने जैसे साइबर अपराधों से बचाव, हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई। उक्त कार्यक्रम में निरीक्षक भानुप्रताप साव म. सउनि धरम भूआर्य, प्र.आर. नर्मदा कोठारी, म.आर. महेश्वरी उइके, पूर्णिमा ठाकुर, सुमन दशहरे एवं एन.एस.एस.कैंप पिकरीपार में शिक्षकगण छात्र छात्राएं उपस्थित रहे |
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें