5000 वर्गफीट तक के मकानों की अनुज्ञा अब बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के एक सेकेंड में मिलना हुआ आसान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर 15 दिनों में एक्सपर्टों की टीम ने तैयार की है पोर्टल
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ” डायरेक्ट भवन अनुज्ञा पोर्टल ” के शुभारंभ के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा की हमारी संवेदनशील सरकार में अब किसी भी व्यक्ति को जिसके सभी कागजात पूर्ण होंगे उन्हें किसी तरह की प्रक्रिया में जाए बिना 5000 वर्गफीट तक के भवन निर्माण अनुज्ञा एक सेकेंड में और एक क्लिक पर मिलेगी और लोगों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी |
उन्होंने कहा की हमारी सरकार लगातार लोगों को घर पहुंच सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी का सहारा लेकर शासन और प्रशासन को और ज्यादा पारदर्शी और जवाबदेह बनाने का पर जोर दे रही है हमारे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार की वे आम लोगों की परेशानियों को समझते हुए उसके निदान के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं |