जन्म स्थान से कोसों दूर रह रहे सीआरपीएफ के जवानों को गांवों में मिल गईं पचासों बहनें

0
32
  • ग्रामीण महिलाओं ने जवानों को महसूस नहीं होने दी बहन की कमी
  • स्नेह पाकर छलक पड़ी सुरक्षा जवानों की आंखें

अर्जुन झा-

जगदलपुर दिल को छू लेना वाला था वह दृश्य, सबकी आंखें छलकी पड़ रही थीं। माहौल जज्बाती था, नम थी जवानों की आंखें और भीगे हुए थे अनजान बहनों के नयन। जवान तो इस कदर भावुक हो चले थे कि उनके पत्थर दिल होने की जन धारणा धराशायी हो गई। बम, गोला, बारूद, बंदूक, गोली की भाषा बोलने और समझने वाले जवानों के हाथों में जैसे ही रेशम की डोर बंधी, उनकी इंसानियत बाहर निकल आई।

अवसर था सीआरपीएफ की 188वीं बटालियन पुसपाल घाट द्वारा आयोजित रक्षाबंधन समारोह का। बटालियन के कमांडेंट भवेश चौधरी के मार्गदर्शन में आज 19 अगस्त को बस्तर के अति संवेदनशील क्षेत्र पुसपाल घाट में रक्षाबंधन त्यौहार को ग्राम पुसपाल, पालम, रतेंगा, परिपतपारा, बदरेंगा व कोरमेल के स्व सहायता समूहों की बहनों के साथ बल के जवानों ने धूमधाम से मनाया। देश और बस्तर वासियों की रक्षा कर रहे सीआरपीएफ जवानों के बीच राखी बांधने पहुंची बहनों ने सीआरपीएफ के जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर प्रेम स्नेह विश्वास और सुरक्षा का त्यौहार मनाया। बदले में जवानों ने बहनों की हर पल रक्षा करने के लिए तत्पर रहने का वचन दिया। इस अवसर पर सहायक कमांडेंट बन्ना राम ने अपने संबोधन में कहा कि रक्षाबंधन का यह पवित्र बंधन केवल धागों का नहीं बल्कि स्नेह, विश्वास और सुरक्षा का गठजोड़ का भी महापर्व है। हर भाई आज यह संकल्प ले कि वह ने केवल अपनी बहन, बल्कि हर बहन और उसके गांव व इलाके की रक्षा करेगा आओ हम सब मिलकर एक ऐसा समाज बनाएं जहां हर बहन सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे। घर से हजारों मील दूर बस्तर के सुदूर एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रक्षा का सूत्र लेकर आई हमारी बहनों ने अपने सीआरपीएफ के भाईयों के प्रति जो प्यार और सम्मान दिया है, उसके लिये हम सभी हृदय से आभारी हैं। हम आपकी सुरक्षा और आपके स्वभिमान की रक्षा की शपथ लेते हैं। रक्षाबंधन के इस पवित्र एवं पावन अवसर पर बहनों द्वारा कलाई पर रक्षा सूत्र बांधते समय सभी जवान भावुक एवं भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर निरीक्षक जीडी सुधीर कुमार, 188वीं बटालियन के समन्वय अधिकारी कंपनी टू सी प्रवीण कुमार, जवान तथा पुलिस चौकी घोठिया के चौकी प्रभारी बुधाराम कोमरे, गांव व की बहनें, सरपंच, पंच पटेल, नवयुवक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे सभी बहनों को अधिकारी व जवानों द्वारा उपहार प्रदान किए गए तथा जलपान कराया गया। इस कार्यक्रम की ग्रामवासियों ने काफी प्रशंसा की।