आरएनसी क्रिकेट क्लब राम नगर चौक पंडरदल्ली वार्ड क्रमांक 2 में आयोजित प्रथम एंट्री क्रिकेट मैच के आज फाइनल मैच में क्रिकेट फीवर की टीम ने आरएनसी सी क्रिकेट क्लब को पांच बाल शेष रहते 6 विकेट से हराकर Rs 10000 के इनामी राशि और विनर टीम पर अपना कब्जा जमा लिया । टॉस जीतकरक्रिकेट फीवर टीम के कप्तान अमित बादल तिवारी ने पहले क्षेत्ररक्षण की निर्णय लिया कप्तान ने पहला ओवर कपिल नाडु से करवाएं जिसमें उन्होंने अपने पहले ही ओवर में आर एनसी के दो खिलाड़ी को आउट किए दूसरे ओवर में राजकुमार साहू ने 14 रन दिए तीसरे ओवर में नायडू ने पुनः 2 विकेट लिए राजकुमार साहू के गेंद पर कैलाश बहादुर ने 3 बॉल पर लगातार 3 छक्के लगाए lभूपेंद्र कुमार ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया इन्होंने 60 रन बनाए । कैलाश बहादुर ने बखूबी इनका साथ दिया वे40 रन का बनाये।

इस तरह आरसीसी की टीम ने 10 ओवर के इस मैच में 5 विकेट खोकर 128 रन बनाए और जीत के लिए क्रिकेट फीवरके टीम को 129 रन का लक्ष्य दिया क्रिकेट फीवर की ओर से प्रथम बैटिंग करने आए खिलाड़ी महेश औरआंसू ने अपने प्रथम ओवर में ही 22 रन बनाए भूपेंद्र की गेंद पर हुमेन्द्र साहू ने आशु को आउट किया बेहतर खेल रहे कपिल नायडू भी रन आउट हो गए। अजय के गेंद पर जान ने राजकुमार को आउट किया है मैच का टर्निंग प्वाइंट मनीष कुमार को दो बार जीवनदान मिल ना रहा l टीम के बेहतर खिलाड़ी सुशील कुमार ने एक छोर

में जमे रहे और खिलाड़ी आते रहे जाते रहे। 18 बॉल पर 31 रन बनाना था इस समय शानदार फार्म में चल रहे सुशील कुमार मैदान के चारों ओर 6 और 4 की बारिश करते रहे उन्हें अजय कुमार ने आउट किया इसके बाद आये खिलाड़ी मनीष को मुकेश निर्मलकर ने आउट किया।नगर पालिका अध्यक्ष माननीय श्री शिबू नायर जी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे अध्यक्षता समाजसेवी मोहम्मद रिजवान खान ने की नगर पालिका की ओर से स्वप्निल तिवारी जी वार्ड नंबर 02 पार सद सुश्री ममता नेताम श्री रोशन पटेल जी उपस्थित थे मैच के अम्पायर सोहन जयसवाल एवं संदीप कोसरेथे कमेंट बॉक्स भूषण निर्मलकर जी ने संभाला क्रिकेट मैच का

आज समापन हुआ अध्यक्षश्री शिबू नायरजी ने दोनों टीम को बधाई दी ।भरपूर मनोरंजन छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा हर चौके और छक्के मारने पर डीजे की आवाज पर डांस करना बेहतर रहा चारों ओर से प्राकृतिक पहाड़ियों से एवं जंगलों से घिरे ग्राउंड शहर के शोर-शराबे से दूर एक बेहतर मनोरंजन स्थल रहा इसको तैयार करने में वार्ड के युवा खिलाड़ियों का बेहतर योगदान रहा।
रनर टीम को कमेटी की ओर से 7000/- एवम विनर ट्रॉफी दी गई