बस्तर विधायक बघेल जी प्रतिमा का अनावरण के दौरान काफ़ी भावक हो गए उन्होंने याद दिलाते हुए कहा की 15 अगस्त 2021 को स्वंत्रता दिवस के शुभ अवसर ग्रामवासी, जनप्रतिनिधियों, एवं पुलिस, कर्मचारियों द्वारा शहीद स्व श्री श्रवण कुमार कश्यप की वीरता व बलिदान का स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दिए थे आज देखते देखते एक वर्ष पूर्ण हो गया उनके परिजनों को इस दुःखद घड़ी में सहनशक्ति हेतु भगवान से प्रार्थना करता हूं |
शहीद प्रतिमा अनावरण में कई गांव के लोग उपस्थित रहकर देर रात को स्थापना किया गया गांव में ज़ब तक सूरज चाँद रहेगा श्रवण तेरा नाम रहेगा, श्रवण कश्यप अमर रहे के नाम से पूरा गांव गूंज उठा
बस्तर विधायक जी ने स्व श्रवण कश्यप जी प्रतिमा अनावरण करने के पश्चात् ग्रामवासियों कई विभिन्न कार्यों का घोषणा किया है ग्राम बनियागांव में माता मंदिर दो जगहों के लिए 5-5 लाख रूपये की घोषणा की है वही बोरिंग दो नग दो पाराओं के लिए घोषणा की है स्व श्री श्रवण कश्यप जी के नाम से एक स्कूल बनाने के भी घोषणा की है ग्रामवासियों में काफ़ी उत्साह देखने को मिला और ग्रामवासियों विधायक जी का आभार व्यक्त किया |
जिसमें मौजूद रहे विधायक प्रतिनिधि जानकी राम भारती, जिला उपाध्यक्ष मधु निषाद,सरपंच आयतु राम भारती, सरपंच भंवरलाल, राजेश कुमार, बृज राम,नारायण,एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे |