नक्सली के नाम पर लूट, व्यापारी हुआ लूट का शिकार, जेवरात सहित लाखों रुपये लुटे

0
439

पखांजूर – पखांजूर थाना के अंतर्गत ग्राम कापसी के मछली व्यापारी के घर नक्सली बनकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया और मछली व्यापारी से करीब 5 लाख नकदी के साथ 2 लाख के जेवर लुटा गया है | आरोपियों के खिलाफ पखांजूर थाने में अपराध दर्ज हुआ है. ये घटना एक महीने पहले की है. व्यापारी पहले इस लूट को नक्सली समझ चुप रहा और इसकी जानकारी किसी को नहीं दी, लेकिन कुछ दिन बाद एक बार फिर रुपए की मांगे तो उसे आरोपियों के नकली नक्सली होने का शक हो गया. इसके बाद पीड़िता ने मामला पुलिस में दर्ज कराया.

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कापसी ग्राम निवासी विश्वजीत अधिकारी के घर 18 अक्टूबर की रात 9 बजे तीन अज्ञान युवकों ने उसका नाम ले घर से बुलाया, जैसे ही पीड़ित घर से निकाला आरोपियों ने व्यापारी पर बन्दूक तानते हुए उससे पैसे की मांग की. तीनों आरोपी नक्सलियों की वर्दी पहन रखी थी और लाल सलाम के नारे भी लगा रहे थे, और साथ में वाकी टाकी भी रखे हए थे. आरोपियों ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी और उसकी पिटाई भी की. जिसके बाद उसके घर घुस नगद पांच लाख रुपए और दो लाख का सोने के जेवर साथ ले गए.

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

उक्त मामले की जानकारी डर के कारण व्यापारी ने किसी को नहीं दी और न ही इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. इसके कुछ दिन बाद 5 नबंवर को फिर घर पहुंचे और उससे पांच लाख की मांग करते हए रुपए लचांग गांव पहुंचाने की बात की. अगले दिन पीड़ित ने लचंग गया, जहां उसे दो युवक मिला लेकिन वर्तमान में रुपए न होने की बात कही. सात दिन के भीतर पैसे देने की मोहलत लेकर वह वापस आ गया. इसके बाद उसे युवकों के नक्सली होने

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

पर शक होने लगा और उसने इसकी शिकायत पुलिस  थाना पखांजूर में दर्ज कराई | कुछ महीने पहले इसी गांव में एक अन्य मछली व्यापारी से भी इसी तरह नक्सली के नाम पर पत्र लिखकर रुपए की मांग की थी. मामला पुलिस में पहुंचा और इस मामले में उस व्यापारी के साथ काम करने वाली और पास ही के गांव के कुछ युवक नक्सली बन वसूली करने की बात सामने आई. यह मामला भी इसी तरह का लग रहा है. इसमें पीड़ित भी मछली व्यापारी से जुड़ा हुआ है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png